मोदी करेंगे महाकाल परिसर का लोकार्पण, पहली बार मप्र में होगा प्रवासी भारतीय दिवस

मोदी करेंगे महाकाल परिसर का लोकार्पण, पहली बार मप्र में होगा प्रवासी भारतीय दिवस

भोपाल। मध्यप्रदेश में पहली बार प्रवासी भारतीय दिवस 9 जनवरी को इंदौर में मनाया जाएगा। इसके चलते 4 से 6 नवंबर को प्रस्तावित इन्वेस्टर्स मीट को बढ़ाकर 7-8 जनवरी 2023 को कर दिया गया है। वहीं, उज्जैन में तैयार किए गए महाकाल महाराज क्षेत्र विस्तार योजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के तीसरे सप्ताह में लोकार्पण कर सकते हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया को दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मैन आॅफ आइडियाज हैं। उनसे कई तरह के सुझाव और मार्गदर्शन प्राप्त हुए। प्रधानमंत्री ने सभी मुद्दों को ध्यानपूर्वक सुना और केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री से मई माह में मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति के वर्चुअल शुभारंभ का अनुरोध भी किया। प्रदेश के विश्व विख्यात शरबती और दुरूम गेहूं के बारे में भी जानकारी दी। अब तक प्रदेश का 2 लाख 40 हजार टन गेहूं निर्यात हो चुका है। अभी 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं के और निर्यात की संभावना है। मिस्र के प्रतिनिधिमंडल ने गेहूं के आयात की इच्छा व्यक्त की है। प्रदेश में तिलहन व नकदी फसलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे खाद्य तेल के आयात में कमी कर विदेशी मुद्रा बचाई जा सके। अब तक 50 करोड़ लीटर एथेनॉल उत्पादन के स्वीकृति-पत्र जारी किए जा चुके हैं।

ई-वाउचर होंगे जारी

सीएम ने बताया कि अब प्रदेश में ई- वाउचर जारी किए जाएंगे। इसका उपयोग कृषि विभाग में उपकरण खरीदी और शिक्षा विभाग में साइकिल खरीदी के लिए किया जाएगा। उन्होंने मोदी को हर जिले में 75 अमृत सरोवर संरचनाओं की जानकारी दी। 15 अगस्त को इन जल संरचनाओं के पास ध्वजारोहण भी किया जाएगा।

गौरव व रोजगार दिवस

शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को बताया गया कि प्रतिमाह एक रोजगार दिवस आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 2 लाख स्व-रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे मध्य प्रदेश में ग्राम और नगरों के जन्म-दिवस को गौरव दिवस के रूप में मनाने का अभियान भी चलाया गया है।