पैसा खाते में है, लेकिन ट्रेजरी बार-बार बिल रिजेक्ट कर रही

पैसा खाते में है, लेकिन ट्रेजरी बार-बार बिल रिजेक्ट कर रही

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के डायल 100 कंट्रोल रूम में कार्यरत कॉल टेकर और पायलट (ड्राइवर) पिछले तीन महीनों से परेशान हैं। दरअसल, इन्हें जनवरी से वेतन ही नहीं मिला है। इन कर्मचारियों को अब घर चलाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस विभाग के पास पैसा है, लेकिन ट्रेजरी से बार-बार बिल रिजेक्ट हो रहा है। सितंबर से विभागीय बिल पास ही नहीं हुए, जिसकी वजह से डिपार्टमेंट का 50 करोड़ रुपए का बकाया हो चुका है। मप्र पुलिस की डायल 100 सेवा में करीब 3,000 पायलट कार्यरत हैं। इनके अलावा भोपाल के डिपो चौराहा स्थित मप्र स्टेट पुलिस कमांड सेंटर में 300 लोगों से ज्यादा का स्टाफ 24 घंटे सेवा देता है। यह कॉल टेकर हैं, जो डायल 100 को कॉल करने पर कॉल रिसीव और फॉरवर्ड करते हैं। यह सभी भारत विकास ग्रुप (बीवीजी) इंडिया प्रालि की तरफ से पुलिस कमांड सेंटर पर सेवाएं दे रहे हैं।

7 से 13 हजार वेतन, वह भी नहीं मिलता

सूत्रों के मुताबिक, कंपनी की तरफ से पुलिस कमांड सेंटर पर कार्यरत इन कर्मचारियों को प्रतिमाह 7,000 से 13 हजार रुपए तक वेतन मिलता है। लेकिन, वह भी समय पर नहीं मिल पाता है। कर्मचारियों की मानें तो वेतन के लिए कोई तारीख भी सुनिश्चित नहीं है। यही नहीं, कमांड सेंटर के कर्मचारियों को कहने को वीकली आॅफ मिलता है, लेकिन महीने में एक से ज्यादा वीकली आफ नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ कंट्रोल रूम ही नहीं, डायल 100 की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों (पायलट) को भी पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला है। ऐसे में इनके घर खाने के लाले पड़े हैं। नौकरी से निकाले जाने के डर से वे अपनी बात भी नहीं रख पा रहे।

पैसा खाते में है, लेकिन ट्रेजरी बिल रिजेक्ट कर रहा- अमित सिंह, एसएसपी रेडियो

सवाल : डायल 100 के कॉल टेकर और पायलटों को तीन महीने से वेतन नहीं मिला, वजह क्या है?

- हमें सितंबर से ट्रेजरी से बिलों का भुगतान नहीं हुआ है, इस वजह से दिक्कत आ रही है।

सवाल : विभाग का कितने करोड़ का बिल बकाया है?

- करीब 50 करोड़ के बिल हम कई बार लगा चुके हैं। बार-बार यह रिजेक्ट हो रहे हैं।

सवाल : बिल रिजेक्ट होने पर क्या कारण बताया जा रहा है?

- हमें जो जानकारी है, उसके मुताबिक शासन स्तर से रोक लगी है।

सवाल : तो क्या पुलिस विभाग के पास पैसा नहीं है?

- साल भर का पूरा पैसा इकट्ठा आता है। पैसा अकाउंट में है, लेकिन रोक क्यों लगी है नहीं पता।

सवाल : डायल 100 के कर्मचारियों के अलावा और क्या काम प्रभावित हो रहा है?

- डायल 100 की गाड़ियों का μयूल, उपकरण, सॉफ्टवेयर का मेंटेनेंस भी प्रभावित हो रहा है।