हर दिन आ रहे 50 से अधिक संक्रमित, 101 रेड जोन बनाए

हर दिन आ रहे 50 से अधिक संक्रमित, 101 रेड जोन बनाए

ग्वालियर।पिछले सात दिनों से औषतन हर रोज 52 संक्रमित मरीज निकल रहे हैं। कोरोना की भयावहता देखकर जिला प्रशासन ने जिले में एक्टिव 400 कंटेनमेंट जोन में 101 जोन रेड घोषित कर दिए हैं। पांच दिन बाद इन्हीं कंटेनमेंट को यलो और फिर ग्रीन में तब्दील किया जाएगा। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दो टूक कहा कि रेड जोन की सीमा लांघना अब हर किसी के लिए मुश्किल होगा।

2168 लोग हो चुके हैं संक्रमित

23 मार्च को ग्वालियर में पहला कोरोना संक्रमित व्यक्ति आया था। मंगलवार तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 591 है जबकि अभी तक 23 मार्च से 28 जुलाई तक 2168 संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 1560 लोग स्वस्थ्य होकर वापस घर लौट चुके हैं। संक्रमण के हिसाब से देखा जाए तो 2 हजार से अधिक लोगों क ा संक्रमित होना छोटा आकंड़ा नहीं है। अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10974 लोगों के कोरोना टेस्ट कराए जा चुके हैं। जानकारों का कहना है कि ग्वालियर में 6560 अप्रवासी लोग भी कोरोना फैलने के बाद वे ट्रेन, पैदल, ट्रकों में बैठकर आए थे। संक्रमित शहरों से इनके ग्वालियर में आने के बाद से ही संक्रमण ने ग्वालियर में फैलना शुरू किया ।

14 दिन चलेंगे कंटेनमेंट जोन

कंटेनमेंट जोन को लेकर एक भ्रम की स्थिति भी रही कि पहले 24 फिर 14 अब 10 दिन तक सिमट गए हैं। लेकिन अभी तक एक्टिव कंटेनमेंट को तीन श्रेणियों में विभक्त करते समय पहले पांच दिन रेड दूसरे पांच दिन यलो और आखिरी के चार दिन ग्रीन जोन के लिए सुनिश्चित किए हैं। संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतने का निर्णय लिया है। इसके तहत 400 कंटेनमेंट जोन में 101 जोन को रेड जोन घोषित किया है। कोरोना रोकने के लिए टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट पर भी जोर दिया है। सभी इंसीडेंट कमांडर्स को निर्देशित किया है कि वे खांसी, जुकाम और बुखार वाले लोगों का चैकअप कराएं। कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, कलेक्टर