10 हजार से अधिक टैक्स बकाया, ननि ने फ्रीज किए 283 बैंक खाते
जबलपुर। जबलपुर नगर पालिक निगम का अनोखा कारनामा सामने आया है। खस्ताहाली में चल रहे ननि ने 10 हजार रुपए से अधिक के बकायादारों के बैंक खाते फ्रीज करवाना शुरू कर दिया है। ऐसे 283 बकायादारों के खाते फ्रीज किए भी जा चुके हैं। जानकारी के अनुसार, नगर पालिक निगम जबलपुर का संपत्ति और जल कर कुल 190 करोड़ रुपए का बकाया है। अब तक करीब 62 करोड़ रुपए की ही वसूली हो पाई है। ऐसे में ननि ने अधिनियम 1956 की धारा 173, 174 के तहत बकायादारों को नोटिस जारी किए और धारा 178 के तहत 283 बैंक खाते फ्रीज कर दिए।
आज लोक अदालत: 9 दिसंबर को लोक अदालत में करदाताओं को आकर्षक छूट दी जा रही है। ननि को उम्मीद है कि अच्छी खासी संख्या में बकायादार अपना कर जमा करेंगे। साथ ही 1 जनवरी से बकाया करों पर 15 प्रतिशत अधिभार भी लगाए जाने की सूचना जारी कर दी गई है।
दिवाली में तोड़ी दो एफडी: ननि, ने दीपावली में आउटसोर्स कर्मियों का भुगतान सहित अन्य खर्चों के लिए अक्टूबर से अब तक 18 व 10 करोड़ की दो एफडी तोड़ी है। ननि अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन चुंगी क्षति पूर्ति राशि से हो रहा है।
ज्यादातर संपत्तिधारकों को देयक भिजवा दिए हैं। फोन- मैसेज से भी सूचना दी है। हमने नोटिस जारी किए हैं। 10 हजार से ज्यादा बकाया है तो बैंक खाते फ्रीज कर रहे हैं। - प्रेम नारायण सनखेरे, उपायुक्त, राजस्व, ननि