भूख से मां की मौत, कफन को चादर समझ खेलता रहा बच्चा

भूख से मां की मौत, कफन को चादर समझ खेलता रहा बच्चा

पटना । यह तस्वीर बिहार के मुज्जफरपुर  रेलवे स्टेशन की है। ढाई साल का बच्चा मां के शव को ढंकने वाली चादर से खेल रहा है। बच्चे को पता ही नहीं कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है। चादर, जो अब कफन बन चुकी है, उसे वह जितना भी हटाए, मां नहीं उठेगी। लेकिन बच्चा इस उम्मीद में है कि मां अभी उठेगी, जरूर उठेगी। महिला का नाम अरवीना खातून (35) था। वह कटिहार की रहने वाली थी। महिला अपनी बहन और जीजा के साथ श्रमिक एक्सप्रेस से अहमदाबाद से बिहार आ रही थी। बीते रविवार वह ट्रेन में सवार हुई। खाना और पानी न मिलने के चलते ट्रेन में महिला की स्थिति खराब हो गई। सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे महिला की ट्रेन में मौत हो गई। ट्रेन मुज्जफरपुर जंक्शन पर दोपहर के करीब तीन बजे पहुंची। तब रेलवे पुलिस ने महिला का शव ट्रेन से उतारा। महिला के शव को जब प्लेटफॉर्म पर रखा गया, तब उसका ढाई साल का बच्चा करीब पहुंच गया। वह मां के पास खेलने लगा। उसे जगाने की कोशिश करने लगा। वहीं इस घटना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस ने नीतीश सरकार और केंद्र पर सवाल उठाए हैं, वहीं आरजेडी ने भी कार्रवाई की मांग की है।

 रेलवे पुलिस ने कहामहिला एक साल से बीमार थी

जीआरपी के डिप्टी एसपी रमाकांत उपाध्याय ने कहा, 'यह घटना 25 मई की है। महिला अहमदाबाद से आ रही थी। उसकी मधुबनी में मौत हो गई। महिला को पिछले एक साल से कोई बीमारी थी। वह दिमागी तौर से अस्थिर भी थी। मौत के कारणों के बारे में डॉक्टर ही बता सकते हैं। वहीं अरवीनना खातून की बहन ने बताया कि अचानक ही महिला की मौत हो गई।

आरजेडी ने पूछाट्रेन में मौतों का जिम्मेदार कौन 

बहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सहयोगी संजय यादव ने यह वीडियो ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- मासूम नहीं जानता कि जिस चद्दर से वह खेल रहा है, वह उसकी मां का कफन है जो अब कभी नहीं लौटेगी। ट्रेन में 4 दिन से चल रही इसकी मां की भूख और प्यास से मौत हो गई। ट्रेन में होने वाली इन मौतों का जिम्मेदार कौन है? क्या विपक्ष यह परेशान करने वाला सवाल नहीं पूछ सकता?

 चार साल के बच्चे की भी हुई थी मौत

देश  भर से प्रवासी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार लौट रहे हैं। मुज्जफरपुर  स्टेशन पर सोमवार को चार साल के बच्चे इरशाद की भी मौत हुई थी। पश्चिम चंपारण जिले के तुलाराम घाट के रहने वाले मोहम्मद पिंटू शनिवार को दिल्ली से पटना के लिए चले थे। सोमवार सुबह मुज्जफरपुर  पर पहुंचे। मुज्जफरपुर में बेतिया की ट्रेन में चढ़ने के दौरान इरशाद की मौत हो गई।