मूवी कंजूस मक्खीचूस 24 को होगी ओटीटी पर रिलीज

मूवी कंजूस मक्खीचूस 24 को होगी ओटीटी पर रिलीज

एक्टर कुणाल खेमू और श्वेता त्रिपाठी की आने वाली फिल्म कंजूस मक्खीचूस 24 मार्च को ओटीटी जी-5 पर रिलीज होगी जिसकी जानकारी कुणाल ने इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने विपुल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म का एक पोस्टर भी पोस्ट किया। कुणाल ने कैप्शन में लिखा, कंजूसी और जुगाड़ का मास्टरक्लास लेकर आ रहा हैं ये कंजूस मक्खीचूस। फिल्म में पीयूष मिश्रा, दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव और अलका अमीन भी हैं।