मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ने मनाया 58 वां जन्मदिन

मि स्टर परफेक्शनिस्ट एक्टर आमिर खान ने मंगलवार को अपना 58 साल वां जन्मदिन मनाया। पहली फिल्म कयामत से कयामत तक जब आई थी, तो वे पूरे चॉकलेटी बॉय नजर आते थे, हालांकि, तब से लेकर अब तक के उनके लुक्स में काफी ट्रांसफॉर्मेशन आ चुका है। सरफोश फिल्म में वे बिल्कुल अलग लुक में दिखे, जिससे कहीं ना कहीं उनकी चॉकलेटी बॉय की इमेज भी खत्म होती दिखी। एक इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि कॅरियर की शुरुआत में वे अपनी फिल्मों के पोस्टर आॅटो चालकों से उनकी गाड़ी के पीछे चिपकाने की अनुमति मांगते थे।