सूर्यकुमार के नाबाद शतक से मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

सूर्यकुमार के नाबाद शतक से मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

मुंबई। सूर्यकुमार यादव नाबाद (105) और तिलक वर्मा नाबाद 37 रनों की पारियों की तूफानी पारियों की के दम पर मुंबई इंडियंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 55वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया है। मुंबई की 12 मैचों में यह चौथी जीत है। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दूसरे ही ओवर में इशान किशन (9) का विकेट गवां दिया।

इसके बाद चौथे ओवर में रोहित शर्मा (4) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भुवनेश्वर कुमार ने 5वें ओवर में नमन धीर को शून्य पर आउट कर मुंबई को तीसरा झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला। सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 12 चौके और छह छक्के लगाते हुए नाबाद (102) रनों की पारी खेली।