नगर निगम भी काटेगा कॉलोनी निकाय बनेंगे आत्मनिर्भर :सीएम

नगर निगम भी काटेगा कॉलोनी निकाय बनेंगे आत्मनिर्भर :सीएम

इंदौर। नगर निगम को आखिरकार 10 साल के इंतजार के बाद अपना अटल परिषद हॉल मिल गया। अब निगम को अपने बड़े आयोजनों के लिए बड़ी निजी होटलों के लंबे-चौड़े बिलों का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को नगर निगम के परिषद भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर उन्होंने परिषद हॉल के अलावा अधूरी इमारत के निर्माण को पूर्ण करने के लिए 50 करोड़ की सहायता राशि नगर निगम को देने की घोषणा करते हुए कहा कि प्राधिकरण की तरह अब इंदौर नगर निगम को भी कॉलोनी काटने का अधिकार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम जारी है, जल्द ही कुछ बड़े बदलावों की घोषणा की जाएगी। इंदौर भाग्यशाली है कि वह दो ज्योतिर्लिंगों के मध्य स्थित है। यहां अहिल्या माता जैसी कुशल एवं कर्मठ प्रशासक रही हैं। अहिल्या माता का इंदौर के विकास में विशेष योगदान है। इंदौर और उज्जैन का विकास तेजी से हो रहा है, इसलिए दोनों शहरों में अंतर बहुत कम रह गया है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर शहर को तेज गति से विकसित किया जा रहा है। शहर को सोलर सिटी एवं डिजिटल सिटी के रूप में विकसित करने के नवाचार भी शुरू किए गए हैं। इंदौर में विकास के क्षेत्र में हो रहे नवाचार से शहर को देश में विशेष स्थान मिलेगा। उन्होंने कहा कि सदन में संसदीय मर्यादाओं का पूरा पालन किया जायेगा। प्रयास किये जाएंगे कि सदन में लोकतांत्रिक मूल्यों की नई गाथा लिखी जाए। उन्होंने कहा कि इंदौर के विकास के लिए पक्ष व विपक्ष छोड़कर सहयोगी पक्ष के रूप में इंदौर को आगे ले जाएंगे।

परिषद हॉल में 116 पार्षद बैठ सकेंगे

नवनिर्मित परिषद हॉल में इंटीरियर का कार्य फरवरी 2023 में प्रारंभ किया गया। परिषद हॉल में इंटीरियर, एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रिकल्स एवं एकॉस्टिक कार्य किया गया है। परिषद हॉल में 116 पार्षदगण के बैठने की व्यवस्था की गई है एवं पंचम तल में पत्रकारों, अतिथियों एवं दर्शकों के लिए 3 तरफ गैलरी में कुल 122 सीटों की व्यवस्था की गई है। परिषद हॉल के इंटीरियर के कार्य पर 3 करोड़ रु. व्यय होकर कार्य पूर्ण किया गया है। नवनिर्मित परिषद हॉल में आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाकर वाई-फाई, सीसीटीवी कैमरे का प्रावधान किया गया है।

विधायक गोलू शुक्ला ने ली चुटकी

सीएम जब सदन निर्माण के लिए महापौर भार्गव की प्रशंसा करते हुए कह रहे थे कि भार्गव के कार्यकाल में परिषद भवन तैयार हुआ तो धीरे से विधायक गोलू शुक्ला ने याद दिलाते हुए कहा यहां चार महापौर बैठे हैं, जिस पर सीएम ने कहा कि आप कहना क्या चाहते हो, उन्होंने कोई काम नहीं किया। सीएम ने कहा सदन में चर्चा के दौरान हास्य विनोद होना चाहिए। वहीं शुक्ला ने पूर्व महापौर मोघे, मालिनी गौड़, विजयवर्गीय और उमाशशि शर्मा की ओर संकेत करते हुए यह बात कही।

विजयवर्गीय बोलेसद न में सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर में नगर निगम द्वारा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सुंदर सदन का निर्माण किया गया है, बहुत ही सुंदर भवन है। मुझे ऐसा लगता है कि विधानसभा छोड़कर यहां पार्षद बन जाऊं। उन्होंने कहा कि सदन में सकारात्मक चर्चा हो। सभी जनप्रतिनिधि पूर्ण अध्ययन के साथ चर्चा में भाग लें। तथ्यों के साथ अपनी बात को रखें। पार्षदों को अध्ययनशील बनना चाहिए।