कम्पोस्ट प्लांट के संचालन से बढ़ेगी नगर निगम की आय

कम्पोस्ट प्लांट के संचालन से बढ़ेगी नगर निगम की आय

जबलपुर । स्वच्छ भारत अभियान के माप दण्डों के अनुरूप बल्देवबाग एवं ग्वारीघाट में कम्पोस्ट प्लांट की स्थापना नगर निगम द्वारा की गई है, जहां पर सड़ी गली हरी सब्जीयों एवं इससे संबंधित वेस्ट मटेरियल से खाद तैयार की जाती है। इस प्लांट का शुक्रवार को निरीक्षण करने निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह बल्देवबाग पहुंचे जहां उन्होंने प्लांट का निरीक्षण कर प्लांट संचालन करने की प्रक्रिया समझने के साथ-साथ खाद बनाने की विधि को समझा। इस दौरान अवगत कराया गया कि यह कार्य आउटसोर्स के माध्यम से कराया जाता है, जिसपर निगमायुक्त ने निर्देशित किया कि कम्पोस्ट प्लांट नगर निगम के कर्मचारियों से ही संचालित कराएं ताकि आउटसोर्स पर होने वाले व्यय की बचत हो और निगम की आय में वृद्धि हो सके। इसके लिए उन्होंने ननि कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए।

सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

कम्पोस्ट प्लांट के निरीक्षण के उपरांत निगमायुक्त ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था देखने मदन महल क्षेत्र का दौरा किया। निगमायुक्त ने शहीद गुलाब सिंह वार्ड जहां पर सफाई की आदर्श स्थिति कायम है। सफाई व्यवस्थाएं बहुत ही व्यवस्थित ढंग से संचालित की जा रही है का भी निरीक्षण किया।