सड़क मरम्मत व पानी-सीवर पर भड़के मुन्नालाल 3 घंटे से ज्यादा ननि अधिकारियों की लगाई क्लास

Nagar nigam

सड़क मरम्मत व पानी-सीवर पर भड़के मुन्नालाल 3 घंटे से ज्यादा ननि अधिकारियों की लगाई क्लास

ग्वालियर। उपचुनाव में जनता के बीच विकास के मुद्दे पर जवाब देने के लिए राजनेताओं में जबरदस्त हड़कंप हैं। यही कारण है कि पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने ग्वालियर पूव विधानसभा क्षेत्र के जिम्मेदार निगम अधिकारियों की तीन घंटे से ज्यादा क्षेत्र में बदहाल सड़कों को तत्काल मरम्मत करवाने, पानी की उपलब्धता व सीवर समस्या निदान में लेटलतीफी पर नाराजगी जाहिर करते हुए क्लास लगाई। हालांकि इस दौरान पहले से लंबित करोड़Þों के विकास कार्यों को शुरू करने के लिए निगमायुक्त संदीप माकिन ने हर 7-8 दिन में रिव्यू कर नए कामों की शुरूआत करने को कहा। मंगलवार की दोपहर बाल भवन के मीटिंग हॉल में ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में पीएचई, जनकार्य, अमृत योजना सहित अन्य विभागीय कार्यों को देखने वाले जिम्मेदार वरिष्ठ व अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक बुलाई। जानकारों की मानें तो चुनावी दहलीज पर बैठे पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने निगमायुक्त संदीप माकिन के सामने ही निगम के अधीनस्थ अधिकारियों को मुरार, शताब्दीपुरम, लश्कर सहित अन्य क्षेत्रों में अमृत योजना की सीवर-पानी की पाइप लाइनें डलने से बदहाल हुई सड़कों के रिस्टोरेशन व पुन: निर्माण के मुद्दे पर बरसात से पहले ध्यान देने को कहा। साथ ही तुलसी विहार व डीआरडीओ क्षेत्र के पास पानी की टंकी बनने पर शुरूआत का मुद्दा रखा। जिसके बाद निगमायुक्त ने जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर जाकर स्थिति बताने सहित अन्य मुद्दों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हर सप्ताह करें रिव्यू, 7-8 काम शुरू  करवा देंगे
समीक्षा बैठक में पूर्व विधायक अपने साथ करोड़ों रूपए के नए कार्यों की चिट्ठा लेकर पहुंचे। जिसे देख निगमायुक्त ने उन्हें पहले से पेंडिंग 15 करोड़ के कार्यों की स्थिति बता दी। साथ ही साफ कर दिया कि निगम सालभर में 80 करोड़ के कार्य कर पाता है। ऐसे में ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 20 करोड़ के कार्य होते हैं और यहां पहले से 15 करोड़ के कार्य लंबित हैं। उन्होंने सलाह दी कि पहले से प्रस्तावित कार्यों का रिव्यू करें, जिससे हर सप्ताह 7-8 कार्यों को शुरू किया जा सके।