सीसीटीवी कैमरों से सिक्योर होने वाला पहला थाना क्षेत्र बनेगा मुरार

सीसीटीवी कैमरों से सिक्योर होने वाला पहला थाना क्षेत्र बनेगा मुरार

ग्वालियर। मुरार टीआई मदनमोहन मालवीय ने स्थानीय जनता को जोड़ कर वर्दी के साथ हमदर्दी की मिसाल पेश की है। वे मुरार थाने के पूरे इलाके को सीसीटीवी से सिक्योर करने जा रहे हैं। तकरीबन नौ लाख की लागत से 50 कैमरों से इलाके का चप्पा-चप्पा पुलिस की निगाह में 24 घंटे होगा। इसके लिए थाना प्रभारी ने जनता को जोड़ा और अब थाने के अंदर बने कंट्रोल रूम से पूरा इलाका स्क्रीन पर देखा जा सकेगा। संभवत: मुरार थाना प्रदेश में पहला है, जहां पूरे इलाके को सीसीटीवी से सिक्योर किया जा रहा है। यह पुलिस मुख्यालय की या सरकारी योजना नहीं है। मालवीय की इच्छाशक्ति, जनता का उनके प्रति विश्वास इसे सफल बना रहा है।

ये है प्रोजेक्ट प्लान

टोटल नौ लाख की लागत से पचास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाना हैं। एक दर्जन के लगभग पॉइंट तय हो चुके हैं, जिनमें बारादरी चौराहा, गिर्राज मधुर, अग्रसेन चौक, पाल डेयरी, सेंटपॉल स्कूल, शहीद गेट व त्यागी नगर पुलिया शामिल हैं।

इसलिए पड़ी जरूरत

यहां थाने के अंदर बने कंट्रोल रूम से ही इलाके में नजर रखी जा सकेगी। कैमरे लगने के बाद घटना या हादसा होने के बाद पुलिस का रिस्पांस टाइम सुधरेगा।

प्रदेश पुलिस के लिए मिसाल

पुलिस ईमानदारी से काम करे तो जनता भी हाथों हाथ लेती है। इस तरह के उपयोगी प्रोजेक्ट में जनभागीदारी का जो सहयोग लिया है वह अपने आप में मिसाल है। इसे पुलिस प्रदेश स्तर में लागू कर सकती है। इससे कानून व्यवस्था में सुधार आएगा।

मैं चाहता था कि बाजार में दुकानदारों को चोरी और गुंडागर्दी से राहत मिले। अब मैं बाजार से चंदा कर रहा हूं और बाकी रकम के लिए खुद इंतजाम करुंगा। - ओमप्रकाश भल्ले वाले, मुरार

क्षेत्र काफी बड़ा है और वहां नजर रखने के लिए हमें प्राइवेट सीसीटीवी कैमरों के भरोसे रहना होता था। अब हम अपने सिस्टम से तत्काल अपडेट रहेंगे। इससे घटनाओं पर अंकुश लगेगा और साक्ष्यों का संकलन भी तत्काल होगा। - मदनमोहन मालवीय, टीआई मुरार थाना

ये बेहद सराहनीय है कि पुलिस के साथ पब्लिक भी सुरक्षा के लिहाज से साथ आई है। सीसीटीवी आज के दौर में क्राइम डिटेक्शन का मेन जरिया है। - धर्मवीर सिंह, एसपी ग्वालियर