टेरर फंडिंग और तस्करी मामले में NIA छापे, रतलाम से गिरफ्तारी 

टेरर फंडिंग और तस्करी मामले में NIA छापे, रतलाम से गिरफ्तारी 

उज्जैन/रतलाम। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार सुबह 8 राज्यों में 70 जगह छापेमारी की है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबियों के ठिकानों पर यह रेड हुई हैं। एनआईए राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, मप्र, गुजरात और यूपी में एक साथ कार्रवाई की है। इधर, उज्जैन जिले के नागदा और रतलाम में भी इसी तरह की कार्रवाई एनआईए ने की है। रतलाम से एक जिलाबदर युवक को हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पुलिस इस संबंध में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। उज्जैन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एनआईए की टीम ने सुबह 3:00 बजे के बाद नागदा थाना क्षेत्र के रत्नाखेड़ी और बिरलाग्राम थाना क्षेत्र के दुर्गापुरा में दबिश दी। एनआईए की टीम में 15 से 20 अधिकारी हैं। इनके अलावा स्थानीय पुलिस का फोर्स भी टीम की मदद के लिए रखा गया है।

लॉरेंस और बवाना से पूछताछ के बाद एक्शन

जांच एजेंसी यह कार्रवाई लॉरेंस और अलग-अलग राज्यों में फैले उसके सिंडीकेट के टेरर फंडिंग में शामिल होने के सबूत मिलने के बाद कर रही है। जेल में बंद लॉरेंस और नीरज बवाना ने पूछताछ में हथियार सप्लायर गिरोह और टेरर फंडिंग की बात कबूली थी। हालांकि, एजेंसी की पूरी कार्रवाई गोपनीय और संवेदनशील होती है, जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी नहीं होती।

तस्करों की सांठगांठ की जानकारी

एनआईए कुख्यात अपराधियों, आतंकवादी समूहों और मादक पदार्थ तस्करों के बीच सांठगांठ से जुड़े मामलों के सिलसिले में यह छापेमारी की। एनआईए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनआईए ने भारत और विदेश में सक्रिय अपराधी गिरोहों द्वारा धन जमा करने, दिल्ली तथा देश के अन्य हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों के लिए युवाओं की भर्ती करने और प्रतिष्ठित लोगों की चुन-चुनकर हत्या करने की साजिश के मामले में जांच के लिए पिछले साल दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा से दो मामले अपने हाथ में लिए थे।

बुलंदशहर में छापे से हड़कंप

उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में एनआईए की छापेमारी से हड़कंप मच गया। जनपद बुलंदशहर में सिकंदराबाद कस्बे के मोहल्ला झारखंडी में असलाह के सौदागर के रिश्तेदार के ठिकानों पर एनआईए की रेड जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मुसावला हत्याकांड में असलाह सप्लाई का लिंक तलाश रही एनआईए की टीम ने खुर्जा निवासी असलाह के सौदागर रिजवान और कुर्बान के सिकंदराबाद के मौहल्ला झारखंडी स्थित रिश्तेदार याहया पहलवान के घर पर तड़के छापामारी की।