पीएफआई से संबंधों के शक पर एनआईए के छापे, पिता-पुत्र को 7 घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा

भोपाल के खानू गांव में छापे, तड़के 3:30 बजे टीम घर में घुसी

पीएफआई से संबंधों के शक पर एनआईए के छापे, पिता-पुत्र को 7 घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा

भोपाल। प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से संबधों पर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार तड़के खानू गांव में छापा मारा। यहां पर संदिग्ध पिता-पुत्र से 7 घंटे पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। भोपाल के साथ ही एनआईए ने उप्र, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में दर्जनभर स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार एनआईए की टीम तड़के 3:30 बजे खानूगांव पहुंची और संदिग्ध महफूज के घर को चारों तरफ से घेरने के बाद दरवाजे पर दस्तक दी, लेकिन दरवाजे नहीं खुले। ऐसे में टीम छत के रास्ते घर में घुसी और तलाशी के साथ संदिग्ध मेहफूज फलाही (पिता), मुसब फलाही (पुत्र) से 10:30 बजे तक पूछताछ की। इसके बाद टीम रवाना हो गई।

मोबाइल जब्त किए गए

सूत्रों के अनुसार एनआईए टीम ने संदिग्ध पिता-पुत्र के मोबाइल जब्त किए हैं। साथ ही कुछ दस्तावेज भी ले गई है। संदिग्ध पिता-पुत्र यहां किराए के मकान में 2019 से रहते हैं और दोनों ही वीआईपी रोड स्थित एलजीएस स्कूल में टीचर हैं, जहां पिता मेहफूज उर्दू और पुत्र अंग्रेजी पढ़ाता है। साथ ही तलैया में आरीठे वाली मस्जिद के पास किराना दुकान भी है। खास बात यह है कि यह परिवार अपने पड़ोसियों से कोई वास्ता नहीं रखता है।