भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी में नमाज शांतिपूर्ण

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ज्ञानवापी में नमाज शांतिपूर्ण

वाराणसी। वाराणसी में चल रहे ज्ञानवापी विवाद के बीच जुमे को दोपहर की नमाज शांतिपूर्ण रही। नमाज के दौरान कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सड़क के दोनों तरफ बेरिकेडिंग की गई थी। लोगों को बारी-बारी से मस्जिद में प्रवेश दिया गया। कोर्ट में चल रहे मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी मस्जिद के चारों तरफ 5 लेयर की सिक्योरिटी देखने को मिली। परिसर के बाहर लगभग 1 किमी. के दायरे में पुलिस और पीएसी के 1,500 जवान और कमांडो तैनात रहे। स्थानीय इंटेलिजेंस इकाई को सूचना संकलन के काम में अत्यधिक सतर्क रहने को कहा गया था।

मंदिर-मस्जिद विवाद में पीएफआई भी कूदा; मुसलमानों से अपील, एकजुट होकर मस्जिदों पर कार्रवाई का विरोध करें

त्रिवेंद्रम। देश भर में चल रहे मंदिर- मस्जिद विवाद में कट्टरपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट आॅफ इंडिया (पीएफआई) भी कूद गया है। मथुरा और ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के खिलाफ कोर्ट में चल रहे मामलों को लेकर पीएफआई ने मोर्चा खोल दिया है। केरल के पुत्थनथानी में संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक 23-24 मई को हुई। इसमें देशभर के मुस्लिमों से एकजुट होकर मस्जिदों के खिलाफ चल रही कार्रवाई का विरोध करने की अपील की गई। गौरतलब है कि पीएफआई हमेशा ही विवादों में रहता है। इस संगठन पर उत्तर प्रदेश और असम में सीएए और एनआरसी को लेकर हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़काने, दिल्ली हिंसा में लोगों को भड़काने, फंडिंग करने के आरोप लग चुके हैं। इसे प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिमी का फ्रंट आॅर्गनाइजेशन माना जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने तो केंद्र से पीएफआई पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी की। गौरतलब है कि इस संगठन की गतिविधियों पर देशभर की खुफिया एजेंसियों द्वारा नजर रखी जाती है।