नेशनल लेवल वेबकास्ट क्विज ऑन नैनो इलेट्रॉनिक का आयोजन किया गया |

नेशनल लेवल वेबकास्ट क्विज ऑन नैनो इलेट्रॉनिक का आयोजन किया गया |

राजीव गांधी प्रोधोगिकी विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ नैनोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा टीईक्यूआईपी-3 के अंतर्गत नेशनल लेवल वेबकास्ट क्विज ऑन नैनो इलेट्रॉनिक का आयोजन  आज 24 अगस्त 2020 को प्रातः 11 से 1 बजे तक ऑनलाइन किया गया जिसमें विभिन्न  संस्थानों के फैकल्टी एवं शोधार्थियों द्वारा सहभागिता की गयी | नेशनल लेवल वेबकास्ट क्विज का स्वागत स्कूल ऑफ नैनोटेक्नोलॉजी विभाग की डायरेक्टर  डॉ. पूर्णिमा खरे द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने विभाग द्वारा पूर्व में आयोजित किये इवेंट्स एवं वेबकास्ट क्विज के विषय मे जानकारी दी जिसमे उन्होंने बताया कि आज के विषय विशेषज्ञ द्वारा नैनो इलेट्रॉनिक विषय पर लेक्चर ओर इसके बाद ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रतिभागियों से 25 सवाल पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न 4 अंक का रहेगा एवं 40 परसेंट प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट प्रदान कोय जाएगा | आशीर्वाद वचन स्वरूप   विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार जी ने बताया कि यह इवेंट वर्तमान समय में नैनोटेक्नोलॉजी के महत्व के साथ साथ कैसे हम नैनो मटेरियल्स को हर  क्षेत्र में उपयोग कर सकते है ओर इस  मुश्किल समय मे ऐसे इवेंट को करने के लिए शुभकामनाएं एवं भविष्य में इस तरह के इवेंट के आयोजन करने लिए भी प्रोत्साहित किया | 
 टीईक्यूआईपी कोर्डिनेटर प्रोफेसर एस. सी. चौबे जी के मार्गदर्शन में यह वेबकास्ट क्विज का आयोजन किया जा रहा है और उन्होंने बताया कि नैनोटेक्नोलॉजी सभी ब्रांचों में समाहित होने वाला विषय है और सभी रिसर्चर इस पर काम करते है और वर्तमान में इस विषय की महत्वता के लिए बधाई के पात्र है स्कूल ऑफ नैनोटेक्नोलॉजी विभाग जिसने इस तरह के नेशनल लेवल वेबकास्ट क्विज का आयोजन किया एवं सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी..| विषय विशेषज्ञ अटल बिहारी बाजपेयी इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रोफेसर  अनुराग श्रीवास्तव जी द्वारा नैनो इलेक्ट्रॉनिक विषय पर 1 घण्टे का लेक्चर दिया गया उनके लेक्चर के आधार पर ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया सभी सफल प्रतिभागियों को को ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया | नेशनल लेवल वेबकास्ट क्विज के कॉर्डिनेटर डॉ. गगन कांत त्रिपाठी , सहायक प्राध्यापक द्वारा अंत मे विशेष रूप से विश्विद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्री सुनील कुमार जी,  टीईक्यूआईपी कोर्डिनेटर प्रोफेसर एस. सी. चौबे जी, प्रोफेसर अनुराग श्रीवास्तव जी, विभाग की डायरेक्टर डॉ. पूर्णिमा खरे जी  को धन्यवाद ज्ञापित किया गया इवेंट को को कॉर्डिनेटर प्रोफेसर प्रियवंद बुंदेला, प्रोफेसर प्रदीप खिरिया, डॉ . नर्मता यदुवंशी द्वारा सहयोग दिया गया |