आर्ट प्रतियोगिता में दिखे प्रकृति के रंग और बेजुबानों का दर्द

आर्ट प्रतियोगिता में दिखे प्रकृति के रंग और बेजुबानों का दर्द

जबलपुर । कला का साधक अपनी साधना को हर दौर में हर परिस्थिति में चाहे धूप- छांव हो या भीषण गर्मी या कोरोना काल महामारी का समय 3 माह में पूरी दुनिया को बदल कर रख दिया है। ऐसे में कला प्रेमियों ने अपनेअ पने घरों में ही रहकर इंटरनेशनल आॅनलाइन आर्ट कॉम्पटीशन किया गया। इस अवसर पर कई शहरों से वर्तमान समय में अपने आसपास घट रही घटनाओं को चित्रों के माध्यम से बेजुबान पशुओं के दर्द और कुदरत की खूबसूरती को आॅयल पेंट और पेंसिल स्कैच से कलाकारी कर रूप दिया। जिसका चयन इंटरनेशनल आर्टिस्ट वजिद खान द्वारा किया गया। जिसमे करीब 20 लोगो को पुरस्कार के लिए चयन हुआ। जिसमें टॉप 5 में लिटिल स्टार और टॉप 5 यंग स्टार साथ ही स्पेशल दस कलाकारों का चयन हुआ जिनमें पूजन विशाल ज्वेल, राजीव सिंह चावला, दीवा बोदानी, ज्योत्सना कुलदीप, रिया पमनानी, वर्षा, सिरसिया, कृतज्ञ मौर्य, फरहा इलियाज, शुभम कुशवाह, अनामिका मौर्य, सतीश गुर्जर, सुप्रिया सराफ, पलक मालपानी, पूजा प्रजापति, मीना चौरसिया, तृप्ति माधवी, अर्चि मंधवानी, पूजा कछवाहा, अविनाश त्रिपाठी, कार्लोस हर्नांडो ओरटीज लेव्या के नाम शामिल हैं।