500 करोड़ में तैयार हुआ है नवीन एयर टर्मिनल, उद्घाटन का इंतजार

500 करोड़ में तैयार हुआ है नवीन एयर टर्मिनल, उद्घाटन का इंतजार

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के नए एयर टर्मिनल का कार्य पूरा हो गया है। इसके लोकार्पण एवं विकास कार्यों के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगामी दिनों में आने की संभावना है। टर्मिनल के लोकार्पण के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल संभाग में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। उद्घाटन के लिए टेंट (डोम) लगाने का काम शुरू हो गया है। टर्मिनल 500 करोड़ में तैयार हुआ है। टर्मिनल के प्रबंधकों का कहना है कि सभा स्थल के हिसाब से टेंट लगवाया जा रहा है। एकाध रोज में यह काम पूरा हो जाएगा। हालांकि उद्घाटन कब होगा इसका संकेत मिलने का इंतजार हो रहा है। चूंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उद्घाटन के लिए आना है, इसलिए सबकुछ फूंकफूंककर हो रहा है।

टर्मिनल के समीप वाले मैदान पर होगा समारोह

संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के नए एयर टर्मिनल का लोकार्पण टर्मिनल के समीप स्थित ग्राउण्ड में किया जाएगा। कार्यक्रम में ग्वालियर सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के अन्य जिलों के विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थित पार्किंग, बैरिकेंडंग के लिए अभी से पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी प्लानिंग में जुट गए हैं। समारोह में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पुख्ता कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए।

समारोह में आने वाली बसों की होगी जांच

चंबल संभाग के आईजी सुशांत सक्सेना ने कहा कि हितग्राहियों को जिन बसों में लाया जाए, उसकी फिटनेस आरटीओ अपने स्तर से जांचें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हितग्राहियों को न हो। डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु ने भी अपनी बात रखी। कलेक्टर अक्षय सिंह ने बताया कि टर्मिनल संचालक के साथ कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।

एसपीजी के मापदंड से होंगी व्यवस्थाएं

संभागीय आयुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां एसपीजी के मापदंड के अनुरूप की जाएंगी। बाहर के जिलों से आने वाले वाहनों के लिये पृथक-पृथक रूट निर्धारित किए जाएं।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बसों से आने वाले कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि सामान्य दिनों में बसों का अप- टू-डेट होना जरूरी है। चूंकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है इसलिए बस आपरेटर एवं परिवहन विभाग को नजर रखना होगी। उदय प्रताप सिंह, परिवहन मंत्री