श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच नई कैबिनेट का गठन

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच नई कैबिनेट का गठन

कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने सोमवार को नया मंत्रिमंडल नियुक्त किया है। नई कैबिनेट में राजपक्षे परिवार के किसी भी सदस्य को जगह नहीं दी गई है। ज्यादातर पुराने और वरिष्ठ सांसदों को हटाया गया, जो पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री में थे। इस कैबिनेट में राष्ट्रपति के भाई प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे राजपक्षे परिवार की ओर से एकमात्र सदस्य हैं।

राजपक्षे परिवार को नहीं मिली मंत्रिमंडल में जगह

प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के बेटे नमल, छोटे भाई तुलसी और बड़े भाई चमल और उनके बेटे शशिंद्रा सहित राजपक्षे परिवार के किसी भी अन्य सदस्य को नए मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है। सभी ने पिछली कैबिनेट में अहम मंत्रालय संभाले थे। बता दें, श्रीलंका में 31 मार्च से आंदोलन जारी है।