AI से बनाई फर्जी तस्वीरों को पहचानेगा नया टूल
गूगल ने नए टूल सिंथआईडी का बीटा वर्जन लॉन्च किया, आसानी से करेगा पहचान
नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के इस युग में असली और नकली में फर्क करना बहुत ही बड़ा टास्क है। आए दिन लोगों की तस्वीरों को एआई की मदद से एडिट करके उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। गूगल ने इसके लिए नया टूल लॉन्च किया है। इस सुपरफास्ट इंटरनेट की दुनिया में फर्जी फोटो और गलत सूचना से लड़ना टेक कंपनियों के लिए भी एक चुनौती हो गई है। सिंथआईडी का बीटा वर्जन रिलीज : अब एआई की इन फर्जी तस्वीरों से लड़ने के लिए गूगल डीप माइंड की टीम ने सिंथआईडी का बीटा वर्जन रिलीज किया है। सिंथआईडी एआई से तैयार की गई तस्वीरों की पहचान करेगा। इसके अलावा यह टूल डिजिटल वॉटरमार्क की मदद से तस्वीरों की भी पहचान करेगा।
डिजिटल वाटरमार्क की मदद से फोटो की पहचान :
आमतौर पर फोटोज पर लोग विजिबल वॉटरमार्क का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ऐसी तस्वीरों को क्रॉप करके या एडिट करके वॉटरमार्क को हटा दिया जाता है। सिंथआईडी किसी भी फोटो को पिक्सल साइज, कलर, मेटा डाटा और इनविजिबल वॉटरमार्क के जरिए पहचानता है, हालांकि, सिंथआईडी की सटीकता को लेकर 100 फीसदी का दावा नहीं किया गया है। 2019 में दावा किया गया था कि एआई की मदद से एडिट किए गए फोटो- वीडियो की पहचान करना उनके लिए मुश्किल है।