पीसीडीएस में बीडीएस के नव प्रवेशित छात्रों का हुआ स्वागत

पीसीडीएस में बीडीएस के नव प्रवेशित छात्रों का हुआ स्वागत

 पीपुल्स विश्वविद्यालय में पीपुल्स कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में बीडीएस प्रथम वर्ष, बैच 2022-23 में नव प्रवेशित स्टूडेंट्स के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में डीन डॉ. परिमला कुलकर्णी, वाइस डीन डॉ. स्वप्निल परलानी और अन्य विभागों के एचओडी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई, उसके साथ ही डीन, वाइस डीन, एवं डॉ. चंद्रेश शुक्ला (सदस्य, डेंटल काउंसिल आॅफ इंडिया) सहित अन्य विभागों के एचओडी द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। डॉ. परिमला कुलकर्णी एवं डॉ. स्वप्निल परलानी ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को उनके विषय और अन्य फैकल्टी से परिचित करवाया। डॉ. सहाना ने महिला उत्पीड़न विषय पर भाषण दिया जिसके बाद डॉ. चंद्रेश शुक्ला ने छात्र-छात्राओं को पीसीडीएस के एंटी रैगिंग स्क्वॉड के विषय में बताया। डॉ. बीएस डांगी ने छात्रों को एनसीसी के विषय में जानकारी प्रदान की। डॉ. अपूर्वा अवस्थी और स्टूडेंट काउंसिल इस कार्यक्रम के कोआॅर्डिनेटर रहे। कार्यक्रम का समापन डीन, वाइस डीन, संपूर्ण फैकल्टी मेंबर्स एवं छात्र-छात्राओं के ग्रुप फोटोग्राफ से हुआ।