चोटिल अय्यर की जगह अब नीतीश राणा संभालेंगे केकेआर की कप्तानी

चोटिल अय्यर की जगह अब नीतीश राणा संभालेंगे केकेआर की कप्तानी

कोलकाता। पूर्णकालिक कप्तान श्रेयस अय्यर के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन के शुरुआती मैचों से बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नीतीश राणा को अंतरिम रूप से टीम की कमान सौंपी है। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी घोषणा की। नीतीश के अलावा सुनील नारायण केकेआर की अंतरिम कप्तानी के दो उम्मीदवार थे, जिन्होंने 2012 में फ्रेंचाइजी का दामन थामा था। नारायण ने हाल ही में इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन संस्करण में अबू धाबी नाइट राइडर्स का नेतृत्व किया था, जहां वे एक जीत और आठ हार के साथ छह टीमों में अंतिम स्थान पर रहे थे। नीतीश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 12 टी20 मैचों में दिल्ली की कप्तानी की है, जिनमें से आठ में उन्हें जीत मिली, और चार में हार का सामना करना पड़ा है। मध्य क्रम के बल्लेबाज नीतीश 2018 में केकेआर में शामिल हुए थे। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 74 मैच खेलकर 135.61 की स्ट्राइक रेट से 1744 रन बनाए हैं। केकेआर ने जारी बयान में कहा कि हमें उम्मीद है कि श्रेयस आईपीएल 2023 संस्करण के किसी हिस्से में ठीक होकर लौट आएंगे, हम भाग्यशाली हैं कि नीतीश सीमित ओवर क्रिकेट में अपने राज्य की कप्तानी करने के अनुभव और केकेआर के साथ आईपीएल के अनुभव के साथ (अय्यर की अनुपस्थिति में) अच्छा काम करेंगे। 

केएल राहुल शुरू के दो मैचों में मेयर्स या हुड्डा के साथ करेंगे पारी का आगाज

नई दिल्ली। क्विंटन डिकॉक की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स या दीपक हुड्डा से कप्तान केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करा सकता है। दक्षिण अफ्रीका को 31 मार्च और दो अप्रैल को नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर 50 ओवर के दो मैच खेलने हैं, जिससे उसके शीर्ष खिलाड़ी पहले दो मैचों में अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए नहीं खेल पाएंगे। इससे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को अपने नियमित सलामी बल्लेबाज डिकॉक की कमी खलेगी, जबकि पहले मैच में उनकी प्रतिद्वंद्वी दिल्ली कैपिटल्स पहले दो मैचों में एनरिक नोर्किया और लुंगी एनगिडी के बिना मैदान में उतरेगी। लखनऊ की टीम एक अप्रैल को लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।

कृष्णा की जगह संदीप राजस्थान रॉयल्स में शामिल 

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के 16वें सीजन के लिए चोटग्रस्त प्रसिद्ध कृष्णा की जगह संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। गौरतलब है कि युवा तेज गेंदबाज कृष्णा कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर होने के कारण पिछले साल क्रिकेट से दूर हो गए थे। उन्होंने हाल ही में कमर की सर्जरी करवाई, जिसके बाद वह आईपीएल से बाहर हो गए। रॉयल्स ने कृष्णा के प्रतिस्थापन के रूप में संदीप को 50 लाख रुपए के आधार मूल्य पर खरीदा है। आईपीएल के सबसे वरिष्ठ गेंदबाजों में से एक संदीप टूर्नामेंट में 100 से अधिक विकेट ले चुके हैं। इसी बीच, बीसीसीआई ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आईपीएल 2023 से बाहर होने की पुष्टि की