अयोध्या के लिए सीधी उड़ान नहीं, प्रयागराज भी है बंद
इंदौर। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद वहां पर जाने के लिए इंतजार कर रहे इंदौर के लोगों के पास हवाई मार्ग से सीधे वहां पहुंचने का विकल्प ही नहीं है। तमाम प्रयास के बाद भी यहां से सीधी उड़ान सेवा शुरू नहीं हो पाई है। वहीं उत्तरप्रदेश के लिए एकमात्र लखनऊ की उड़ान भी बीते कुछ दिनों से लगातार निरस्त हो रही है। सोमवार को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते केवल आमंत्रित अतिथियों को न्योता दिया गया है। आम लोगों को इसके बाद अयोध्या में आने दिया जाएगा। इसी को देखते हुए पिछले दिनों देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट से सीधे अयोध्या के लिए उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की गई थी।
सांसद शंकर लालवानी ने खुद यह मांग एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में की थी, लेकिन अब तक कोई उड़ान शुरू नहीं हो पाई है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि एयरलाइंस किसी भी सेक्टर में उड़ान शुरू करने के पहले हमसे चर्चा करती है। हमने उन्हें बताया है कि अयोध्या के लिए अच्छा खासा ट्रैफिक मिल जाएगा, लेकिन अभी देश के लगभग सभी प्रमुख एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए उड़ान शुरू करने की मांग आ रही है, जिसे देखते हुए लग रहा है कि अभी इंदौर से अयोध्या के लिए उड़ान शुरू होने में समय है।
समर शेड्यूल से प्रयागराज होगी शुरू -एजेंट्स के अनुसार बीते साल अक्टूबर से लागू हुए समर शेडयूल से इंदौर प्रयागराज के बीच चल रही उड़ान को बंद कर दिया गया था, जिससे उप्र के लिए केवल लखनऊ उड़ान ही बची है। मार्च के अंत से शुरू होने वाले समर शेड्यूल में यह उड़ान फिर से शुरू हो जाएगी।
ये हैं अयोध्या के लिए दूसरे विकल्प
ट्रेन से अयोध्या जाने के लिए यात्री इंदौर से पटना जाने वाली त्रिसाप्ताहिक ट्रेन में सफर कर सकते हैं। यह ट्रेन यात्रियों को अयोध्या केंट स्टेशन तक ले जाती है , लेकिन बिहार जाने वाली इस ट्रेन में पूरे साल ही वेटिंग रहती है । इसके अलावा उज्जैन से भी कई विकल्प हैं।
बस भी हैं विकल्प
बस संचालकों ने बताया कि इंदौर से अयोध्या के लिए बस भी चलती है, जिसमें आसानी से टिकट उपलब्ध हो जाते हैं। करीब 1800 से 2000 रुपए में यात्री अयोध्या पहुंचा जाता है।