'नाच मेरी रानी' में नोरा और गुरु रंधावा की दिखेगी कैमिस्ट्री

भूषण कुमार की टी-सीरीज में सोलो प्रोजेक्ट पर अपना जादू बिखरने के बाद, खूबसूरत नोरा फतेही और टैलेंटेड गुरु रंधावा ने पहली बार टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो में एक साथ नजर आएंगे। यह गाना है, 'नाच मेरी रानी' जिसमें यह दोनों नजर आने वाले हैं। गाना तनिष्क बागची द्वारा कंपोज किया गया है। यह म्यूजिक वीडियो काफी इनोवेटिव ढंग से तैयार किया गया है।