अब ओरछा में भी बनेगा श्री रामराजा लोक

अब ओरछा में भी बनेगा श्री रामराजा लोक

टीकमगढ। भगवान राम की नगरी ओरछा को अयोध्या से जोड़ा जाएगा। जिस तरह अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है उसके अनुसार ही अयोध्या सर्किट बनाकर उसे सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी तरह चित्रकूट में भगवान राम के वनगमन सर्किट का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश के दतिया में पीतांबरा पीठ मंदिर पर μलाईओवर के साथ ही ओरछा दतिया मार्ग पर फाइव स्टार की सुविधाएं देने वाले बस स्टेशन और मेगा फूड मार्ट का निर्माण कराया जाएगा। केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ओरछा में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। गडकरी 6,800 करोड़ की लागत से प्रदेश की 18 सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओरछा में उज्जैन की तरह श्रीरामराजा लोक और चित्रकूट में श्री बनवासी राम लोक के निर्माण की घोषणा की। गडकरी ने दतिया में सपत्नीक पीतांबरा पीठ और ओरछा रामराजा मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। गडकरी ने कहा कि देश के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों की कनेक्टिविटी की जा रही है।

चित्रकूट में बनवासी राम लोक बनाएंगे : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि एक नेता भारत जोड़ने की यात्रा कर रहे है, जबकि देश को जोड़ने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी कर रहे हैं, जिनके द्वारा देश में सड़कों का जाल बिछाकर पूरे भारत को जोड़ा जा रहा है। मुख्यमंत्री ने ओरछा में रामराजा लोक और चित्रकूट में बनवासी राम लोक बनाए जाने की घोषणा की।