अब एक हजार फीट तक के नक्शे सिंगल विंडो से 24 घंटे में होंगे पास

अब एक हजार फीट तक के नक्शे सिंगल विंडो से 24 घंटे में होंगे पास

जबलपुर। संस्कारधानी को बेहतर ढंग से सुव्यवस्थित विकास के तहत् महानगर का स्वरूप प्रदान करने के साथ-साथ नागरिकों के लिए राहतकारी विकास कार्यो, सुविधाओं, के साथ-साथ कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी धरातल पर लाकर उसका लाभ पहुँचाना एक मात्र हमारा उद्देश्य है। आम नागरिकों की सेवा एवं उनकी सुविधाओं में विस्तारीकरण के लिए हम 16 घंटे कार्य करने एवं 24 घंटे उपलब्ध रहने तैयार हैं। उक्त विचार मंगलवार को मेयर इन काउंसिल की मैराथन बैठक के उपरांत महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने व्यक्त किये। महापौर की अध्यक्ष्ता में अपरान्ह 3 बजे से महापौर कार्यालय में मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में शहर के नागरिकों के लिए कई राहतकारी निर्णय लिये गए, जिसमें मॉं नर्मदा के सभी तटों का शीघ्र उन्नयनीकरण कराकर श्रद्धालुओं को सौगात देने के साथ-साथ आमजनों को भी भारी राहत प्रदान करते हुए 24 घंटे के अंदर सिंगल विन्डो के माध्यम से एक हजार वर्गफुट के नक्शे स्वीकृत करने के निर्णय लिये गए। मेयर इन काउंसिल की बैठक में महापौर द्वारा महापौर हेल्प लाइन भी शीघ्र चालू करने तथा अवैध कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों को कॉलोनियों को वैध कर स्वाभिमान के साथ मकान बनाने तथा रहने के लिए निर्णय पारित करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्यवाही की जाये। बैठक में प्रारंभिक चरण में 1 लाख पौधों का रोपण तथा घर-घर वितरण करने कार्यो को भी शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये गए।

सोलर सिस्टम को दें बढ़ावा

महापौर द्वारा बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नगर निगम का विद्युत व्यय कम करने के लिए सोलर सिस्टम को व्यापक रूप से बढ़ावा दिया जाये शीघ्र सभी उपयोगी जगह सोलर सिस्टम को लगाया जाये। डुमना नेचर और शैलपर्ण उद्यान को भी और सुन्दर एवं नए सिरे से विकसित करने संबंध निर्णय लिया गया और शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए। इसके अलावा नगर निगम के शाला भवनों को शीघ्र री- डेंफिकेशन कराया जायेगा। एमआईसी की बैठक में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को तेजगति से लागू करने तथा आम नागरिकों से कराने संबंधी प्रस्ताव की मंजूरी देने हुए इस पर तत्काल अमल करने के निर्देश प्रदान किये गए। एमआईसी की बैठक में नैरोगेज के स्थान पर वैकल्पिक पहुंच मार्ग के बिन्दुओं पर भी चर्चा की गई और निर्णय लिया गया। बैठक में 25 लीज नवीनीकरण के प्रकरणों पर भी स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, तालाबों की सफाई, रानीताल क्षेत्र में लगभग 7 एकड़ भूमि पर लेगेसी वेस्ड का उपचार के साथ-साथ अमृत योजना के फेस - 2 अंतर्गत साढ़े तीन सौ कराड़ रुपए के कार्यो पर शीघ्र अमल करने संबंधी निर्देश अधिकारियों को प्रदान किये गए।

ये रहे बैठक में शामिल

बैठक में मेयर इन काउंसिल के सदस्य शेखर सोनी, एकता गुप्ता, हेमलता सिंह सिंगरौल, अमरीश मिश्रा, जितेन्द्र सिंह ठाकुर,शगुμता उस्मानी, गुलाम हुसैन, मनीष पटैल, दिनेश तामसेतवार एवं लक्ष्मी गोंटिया, प्रभारी निगमायुक्त महेश कुमार कोरी, अपर आयुक्त आरपी मिश्रा, सहायक आयुक्त अंकिता जैन, अधीक्षण यंत्री अजय शर्मा, कार्यपालन यंत्री कमलेश अग्रवाल, मेयर इन काउंसिल के सचिव केसी पाण्डे आदि उपस्थित रहे।