अब मेडिकल में ओपीडी पर्ची के लिए देना होंगे 20 रुपए

अब मेडिकल में ओपीडी पर्ची के लिए देना होंगे 20 रुपए

जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को अब ओपीडी में पर्ची बनवाने के लिए 10 की जगह 20 रुपए देने होंगे। साथ ही भर्ती के लिए यह शुल्क 100 रुपए प्रति मरीज से बढ़कर अब 170 रुपए हो गया है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ओपीडी में ऑनलाइन पर्ची बनाने के लिए सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया था। अपडेशन के बाद दोनों शुल्क में यह वृद्धि की गई है।

लंबे समय बाद शुल्क में हुई वृद्धि

बताते है कि लंबे समय बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दोनों शुल्क में वृद्धि की गई है। प्रबंधन ने इसका प्रस्ताव कुछ दिन पहले कॉलेज काउंसिल की बैठक में रखा था, जिसे अस्पताल के उन्नयन को देखते हुए पास कर दिया गया।

परामर्श शुल्क 50 रुपए करने का था प्रस्ताव

ओपीडी में परामर्श का शुल्क 10 से बढ़ाकर 50 किए जाने का था। लेकिन इस पर संभाग कमिश्नर तैयार नहीं हुए उन्होंने दो टूक कहा कि यह मरीजों के हित में नहीं है। इसके बाद शुल्क 20 रु. करने का प्रस्ताव तैयार किया गया।

योजनाओं के हितग्राहियों से नहीं लिया जाएगा शुल्क

प्रबंधन के मुताबिक आयुष्मान सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों से भर्ती होने वाले मरीजों की जांच एवं अन्य शुल्क नहीं लिए जाएंगे। अधिकारी बताते हैं कि कई बार इमरजेंसी में आने वाले मरीज पात्र होने के बाद भी कार्ड नहीं प्रस्तुत करते हैं ऐसे मरीजों से शुल्क लिया जाता है।