सुबह से ही अस्पतालों की ओपीडी मरीजों से

जबलपुर। दिवाली पर्व और मतदान के बाद सोमवार को निर्धारित समय पर खुले अस्पतालों की ओपीडी मरीजों से फुल रही। सुबह से लेकर दोपहर तक ओपीडी में आम दिनों की अपेक्षा मरीज दो गुना से अधिक पहुंचे, जिसके चलते अस्पताल में व्यवस्थाएं चरमरा गई। हालात ये रहे कि पर्ची कटाने से लेकर जांच कराने को लेकर मरीज और उनके परिजन जदोजहद करते हुए नजर आए।
मेडिकल, विक्टोरिया में सड़क तक पहुंची कतार
सोमवार को सुबह 9 बजे से शुरू हुई ओपीडी में मरीजों की कतार करीब 10 बजे ही इतनी लंबी हो गई कि वह अस्पताल के कैंपस में बनी सड़क तक आ गई। ऐसे में प्रबंधन के अधिकारियों सहित सुरक्षाकर्मी सहित अस्पताल का स्टाफ के व्यवस्थाओं को जुटाने में पसीने छूट गए।
मेडिसन-नेत्र विभाग में सबसे ज्यादा मरीज
जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक सबसे ज्यादा मरीज मेडिसन व नेत्र रोग विभाग में पहुंचे है। सर्दी-खांसी के सीजन के चलते मेडिसन ओपीडी में मरीज परामर्श लेने के लिए पहुंचे, वहीं नेत्र रोग में मोतियाबिंद की जांच कराने के लिए बुजुर्ग मरीज अपने परिजनों के साथ कतार में नजर आए।
मेडिकल की ओपीडी करीब 1700 के पार
मेडिकल अस्पताल प्रबंधन की मानें अवकाश के बाद सोमवार को ओपीडी में अधिक मरीज आए है ओपीडी बंद होने तक लगभग 1700 मरीज उपचार के लिए पहुंचे, जिन्होंने अपनी पर्ची कटवाई। कुछ इसी तरह के हालात जिला अस्पताल की ओपीडी में भी दिखाई दिये, यहां पर भी ओपीडी मरीजों से खचाखच भरी रही।