मेडिकल डिग्री वाले अफसर निभाएंगे डॉक्टर की भूमिका

मेडिकल डिग्री वाले अफसर निभाएंगे डॉक्टर की भूमिका

नई दिल्ली। देश मे अनलॉक -1 से जिंदगी की गाड़ी फिर रμतार पकड़ रही है, किंतु कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से सरकार चिंतित है। इसके समाधान के लिए सरकार एक योजना बना रही है, जिससे कि आईएएस और आईपीएस भी अस्पतालों में डॉक्टरों की यूनिफॉर्म में नजर आएंगे। इन अधिकारियों के जिम्मे कोविड अस्पतालों में प्रबंधन और समन्वय जैसे काम होंगे। सूत्रों के मुताबिक कार्मिक मंत्रालय ऐसे आईएएस और आईपीएस और अन्य नौकरशाहों की सूची तैयार कर रहा है, जिन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई की है और उनके पास कम से कम एमबीबीएस की डिग्री है। इस कवायद का मकसद है, ऐसे अधिकारियों को सीधे-सीधे कोरोना से लड़ने के लिए मैदान में उतारना। पहले प्रबंधन के काम में लगाने की योजना संभावना है कि शुरुआत में इन अधिकारियों को कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों में प्रबंधन और समन्वय जैसे कामों में लगाए जाने की योजना है, लेकिन आगे चलकर जरूरत पड़ने पर उन्हें अपने डॉक्टर वाले रोल में भी आने को कहा जा सकता है। माना जा रहा है कि एक अधिकारी को दो या तीन अस्पताल का जिम्मा सौंपा जा सकता है।

कोरोना से स्वास्थ्य सेक्टर पर दबाव बढ़ा

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना के मामलों में रोजाना करीब 10000 की बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में स्वास्थ्य से जुड़े अस्पताल और अन्य बुनियादी ढांचों पर दबाव बढ़ गया है, जबकि कई जगह व्यवस्था चरमराती हुई भी दिख रही है। ऐसे में सरकार को अस्पतालों में बेड के साथसाथ् ा प्रशिक्षित लोगों की भी जरूरत है, जो इस महामारी से लड़ने में अपना योगदान दे सकें।

मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद पर फोकस

पिछले 10 दिनों में मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद में सबसे अधिक मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो आने वाले समय में इन जगहों पर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार इन जगहों पर प्राइम फोकस रखें।