एसडीएम पर बुजुर्ग ने लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप

एसडीएम पर बुजुर्ग ने लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप

ग्वालियर। जिन अधिकारियों पर जनता के साथ न्याय अवैध कब्जा हटाने की जिम्मेदारी है, उन्हीं पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लग रहे हैं। मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई एक बुजुर्ग ने प्रशासनिक एसडीएम पर भूमाफिया के साथ मिलकर जमीन पर कब्जा कर मकान बनाने का आरोप लगाया है। एक अधिकारी पर इस प्रकार के आरोप लगने पर प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया है और कलेक्टर ने जांच समिति भी गठित कर दी है और एडीएम को इसकी जांच के जिम्मेदारी दी गई है। अब देखना यह है कि इस मामले में कोई कार्रवाई होती है या फिर फरियादी की परेशानी जारी रहेगी।

4 साल से लगा रहा हूं चक्कर

गांधी रोड मुरार में रहने वाले वीरेंद्र बाबा चौधरी ने कलेक्टर से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है, वीरेंद्र बाबा का आरोप है कि उसके दादा किशनलाल तेली की 1930 से लेकर अभी तक लगभग 100 रकबा पुश्तैनी जमीन मेला ग्राउंड के पास इंदिरा नगर में है और आज भी शासकीय दस्तावेजों में उनके नाम हैं। 2000 में दादा की मौत के बाद जमीन के दस्तावेज निकाले और जमीन पर पहुंचने के बाद उसने देखा कि जमीन पर कई लोगों ने कब्जा कर रखा है। बुजुर्ग ने घाटीगांव एसडीएम बनवारिया पर भी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस जमीन को पाने के लिए वह 4 साल से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहा है और कई अधिकारियों से इसकी शिकायत भी कर चुका है लेकिन उसकी कोई ठोस कार्रवाई अधिकारी नहीं कर रहे हैं। जिससे वह हताश हो चुका है। इस बार की जनसुनवाई में व्यवस्था कुछ बदली हुई नजर आई। अधिकारियों के आदेश पर एक बार केवल पांच-पांच लोगों को अपनी समस्या सुनने के लिए भेजा गया है, इससे पहले उनकी जांच भी की गई।