एमसीयू : पीजीडीसीए-डीसीए के डेढ़ लाख स्टूडेंट बिना परीक्षा दिए होंगे पास 

एमसीयू : पीजीडीसीए-डीसीए के डेढ़ लाख स्टूडेंट बिना परीक्षा दिए होंगे पास 

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के यूजी-पीजी के फाइनल सेमेस्टर की ओपन बुक एग्जाम 21 सितंबर से शुरू होंगे। एग्जाम में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की एसआईएस (स्टूडेंट इंर्फोमेशन सिस्टम) में अकाउंट होना अनिवार्य किया गया है। वहीं एमसीयू से पीजीडीसीए और डीसीए करने वाले करीब डेढ़ लाख विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं होंगी। उन्हें आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर सीधे पास किया जाएगा। पीजीडीसीए और डीसीए करने वाले विद्यार्थियों को पिछले सेमेस्टर का पचास फीसदी, 25 फीसदी अंक कक्षाओं में उपस्थिति और 25 फीसदी अंक विद्यार्थियों के व्यवहार पर दिए जाएंगे। सभी संस्थाएं 15 सितंबर तक आॅनलाइन अंक विवि को भेजेंगी और हार्डकॉपी 21 सितंबर तक स्वीकृत की जाएंगी। रिजल्ट तैयार करने के लिए विद्यार्थियों के सभी रिकॉर्ड संस्थाओं को छह माह तक सुरक्षित रखना होंगे, विद्यार्थी प्रथम और अंतिम सेमेस्टर में सीधे पास हो जाएंगे।

फाइनल सेमेस्टर के ओपन बुक होंगे एग्जाम
यूजी पीजी के फाइनल सेमेस्टर एग्जाम ओपन बुक से होंगी। जबकि प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यर्थियों की परीक्षाएं नहीं होंगी। उनके रिजल्ट अंतरिम मूल्यांकन के आधार पर तैयार किए जाएंगे। ओपन बुक एग्जाम के लिए विद्यार्थियों का एसआईएस में अकाउंट अनिवार्य है। इसी में विद्यार्थियों को एग्जाम पेपर मिलेंगे। उन्हें डाउनलोड करने के बाद विद्यार्थी उत्तरपुस्तिका में आंसर लिख पाएंगे। पेपर 21 सितंबर को अपलोड किए जाएंगे। विद्यार्थी 21 से 25 तक कापियां लिखेंगे और 26 से 28 तक कापियों को जमा करेंगे।
स्टडी सेंटरों में जमा होंगी आंसरशीट
एमसीयू के खंडवा, रीवा, दतिया, नोयडा और भोपाल में यूजी-पीजी की कक्षाएं संचालित होती हैं। उक्त सेंटरों पर देशभर के विद्यार्थी पढ़ने आते हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के कारण वर्तमान में सभी विद्यार्थी अपने घरों में हैं। अनलॉक 4 में भी तीस सितंबर तक कॉलेज और विवि बंद रहेंगे। इसलिए विद्यार्थी एमसीयू के उन स्टडी सेंटरों पर अपनी आंसर शीट भेजेंगे, जो यूजी-पीजी का अध्ययन कराते हैं। ये स्टडी सेंटर विद्यार्थियों की कॉपियों को एमसीयू भेजेंगे। जहां उनका मूल्यांकन होगा।