वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से एक दिवसीय एडवोकेसी बैठक संपन्न

वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से एक दिवसीय एडवोकेसी बैठक संपन्न

जबलपुर  । संभागीय आयुक्त महेश चंद्र चौधरी एवं आयुक्त नि:शक्तजन मध्य प्रदेश संदीप रजक की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक दिवसीय एडवोकेसी बैठक आयोजित की गई। जिसमें संभाग में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, दिव्यांगजन के लिये यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड , मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांग जनों को प्रदत्त सुविधाएं, दिव्यांग जनों के लिए संचालित पेंशन, कोरोनाकाल में लाभान्वित किए गये दिव्यांगजन, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अशासकीय संस्थाओं के माध्यम से करोना काल में दिव्यांग जनों को उपलब्ध कराई गई सेवाओं और सुविधाओं व प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने के संबंध में चर्चा कर विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की जानकारी के साथ राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग जनों को प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई। एडवोकेसी में अच्छे प्रदर्शन करने वाले जबलपुर, कटनी एवं सिवनी जिले को बधाई देते हुए बेहतर ढंग से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया वहीं नरसिंहपुर बालाघाट एवं छिंदवाड़ा को कार्य में मध्यम प्रगति लाने पर इन जिलों को अच्छा कार्य करने के लिए कहा गया। साथ ही डिंडोरी व मंडला में नगण्य प्रगति लाने पर संबंधित अधिकारी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के लिए आदेशित किया गया।