एक को निकला कोरोना दो मरीज ठीक होकर घर पहुंचे

corona

एक को निकला कोरोना दो मरीज ठीक होकर घर पहुंचे

ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों में धीरे-धीरे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होती जा रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने कुल 353 मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट जारी की, जिसमें से केवल एक मरीज पॉजिटिव निकला। यह मरीज मुरार वंशीपुरा निवासी बताया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद विभाग की टीम ने उसे उपचार के लिए बीआईएमआर में भर्ती कराया। कलेक्टर कौशलेन्द्र सिंह की माने तो शनिवार को 602 संदिग्ध मरीजों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और इस समय केवल 47 केस एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि अभीतक 12126 संदिग्ध मरीजों के सेंपल लिए गए है और इनमें जो पॉजिटिव निकले हैं उनमें से 72 मरीज ठीक होकर वापस भी जा चुके हैं। दो की हुई छुट्Þटी शहर के लिए दूसरी राहत की खबर यह रही है कि पॉजिटिव मरीज एक निकला, लेकिन महामारी से जंग जीतकर दो लोग अपने घर भी पहुंचे। बीआईएमआर के डॉ.करन देसाई ने बताया कि शनिवार को मुनीब खान एवं खुशबू नाम की दो मरीजों के स्वस्थ होने पर उनकी अस्पताल से छुट्टी की गई है। पॉजिटिव मृतकों की डेथ आॅडिट: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना महामारी से मरने वालों की डेथ का आॅडिट किया जा रहा है। इसी को लेकर हाल ही स्वास्थ्य विभाग के जेडी एके दीक्षित ने बैठक की। इस बैठक में कोरोना से मरे मुरैना, दतिया , डबरा एवं गुना में एक्सीडेंट में घायल होने के बाद मृतक एक युवती की मौत की डेथ का कारणों पर चर्चा की गई अब इसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

जेएएच अधीक्षक को दीं 300 पीपीई किट
राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट की अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी के निर्देश पर  300 पीपी किट अस्पताल अधीक्षक डॉ आरकेएस धाकड़ को भेंट की। उच्च क्वालिटी की लेवल ए की  किट्स को ट्रस्ट द्वारा स्थानीय कारिगरों को रोजगार उपलब्ध करवा कर चिकित्सा मापदंडों के अनुरूप सर्टिफाइड किट तैयार करवाई जा रही है। जेएएच में डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए किट के साथ गोल्वज,मास्क आदि अधीक्षक डॉ धाकड़ को ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य संदीप जैन ने प्रदान की। इस मौके पर डॉ. विनीत चतुर्वेदी, डॉ. जितेंद्र नरवरिया, डॉ. देवेंद्र कुशवाह एवं डॉ. प्रवेश भदौरिया,  मौजूद रहे।