सुपर स्पेशिलिटी में 15 डॉक्टर पदस्थ सिर्फ चार दे रहे ड्यूटी

सुपर स्पेशिलिटी में 15 डॉक्टर पदस्थ सिर्फ चार दे रहे ड्यूटी

ग्वालियर जिले में कोरोना कोहराम मचा रहा है और कोविड19 के लिए तैयार किए गए सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में पदस्थ 11 डॉक्टर्स ने गायब होकर प्रबंधन की दम फुला दी है। मजे की बात है कि सुपर स्पेशिलिटी के अधीक्षक तक को यह पता नहीं हैं कि आखिर मोटी सैलरी लेने वाले यह डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी कहां दे रहे हैं? सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल को डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में कनवर्ट किया गया है। यहां 15 डॉक्टर्स की ड्यूटी तैनात की गई थी। इन सभी डॉक्टर्स को हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा डेढ़ से तीन लाख तक सैलरी दी जाती है। कोरोना संक्रमण के दौर में जब डॉक्टर को योद्धा के रूप में पूजा जा रहा है तब 15 डॉक्टर्स में 11 डॉक्टर्स गायब हो गए । हॉस्पिटल अधीक्षक को भी नहीं पता कि आखिर यह सब कहां चले गए? यह डॉक्टर्स अपनी ड्यूटी जयारोग्य अस्पताल में दे रहे हैं या कमलाराजा ने किसी को कुछ भी नहीं पता। इन लापता डॉक्टर्स ने प्रबंधन को भी बताना उचित नहीं समझा है। इन विभागों में हुई थी भर्ती वैसे तो इस हॉस्पिटल में डॉक्टरों के लिए करीब 88 पद हंै, लेकिन जीआरएमसी द्वारा निकाले गए विज्ञापन के बाद प्रबंधन को पीडिया ट्रिक्स सर्जरी, यूरोसर्जरी, न्यूनेटोलॉजी, एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी विभाग के ही डॉक्टर मिले थे। जानकारी के मुताबिक पीडियाट्रिक्स सर्जरी विभाग में डॉ. मनोज जोशी, डॉ. विजय माथुर, डॉ. दिलीप गर्ग, डॉ. उमेश बहादुर एवं यूरोसर्जरी विभाग में डॉ. अदित मिश्रा, डॉ. नीरज अग्रवाल, न्यूनेटोलॉजी के डॉ. विजय गुप्ता, एनेस्थीसिया विभाग में डॉ. नीलिमा टंडन, डॉ सीमा शिंदे, डॉ. मनमोहन जिंदल, डॉ. नमृता जैन एवं रेडियोलॉजी विभाग में डॉ. श्वेता सहित कुल 15 लोगों की भर्ती हुई थी। हमारे यहां के लिए 15 डॉक्टरों की भर्ती जीआरएमसी द्वारा की गई थी, अस्पताल कॉलेज के अधीन है। हमारे यहां कुछ डॉक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं बाकी के जेएएच के अधीन है, लेकिन यह पता नहीं है कि कहां पर ड्यूटी दे रहे हैं। इसका जवाब जेएएच प्रबंधन ही दे पाएगा। डॉ. जीएस गुप्ता, अधीक्षक सुपरस्पेशिलिटी हॉस्पिटल