ड्रायविंग लायसेंस: रात 12 बजे खुला 2 जुलाई का स्लॉट, 10 मिनट में फुल

ड्रायविंग लायसेंस: रात 12 बजे खुला 2 जुलाई का स्लॉट, 10 मिनट में फुल

भोपाल। लॉकडाउन के बाद ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के लिए लोगों की उत्सुकता का अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि ड्रायविंग लायसेंस का 2 जुलाई का स्लॉट 24-25 जून की दरमियानी रात 12 बजे खुला और 10 मिनट में फुल हो गया। बता दें कि प्रतिदिन स्लॉट में 50 आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले 23- 24 जून की रात 12 बजे खुला और 1 बजे तक फुल हो गया था। इसके बाद 3 जुलाई डीएल स्लॉट देर रात तक ब्लॉक रहा। इसके अलावा लर्निंग लायसेंस का स्लॉट 7 जुलाई तक की बुकिंग फुल है। अभी आवेदन करने पर 8 जुलाई की तारीख मिल रही है।

सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर हो रहे कार्य

आरटीओ कार्यालय में गुरुवार को भी आवेदकों को स्लॉट टाइम के अनुसार एंट्री दी गई। कर्मचारियों ने मैन गेट पर ही दस्तावेजों की जांच की। अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।