फुटबॉल मैच के कार्डबोर्ड फैंस में ओसामा बिन लादेन की तस्वीर, क्लब ने मांगी माफी

लंदन। इंग्लिश फुटबॉल में कार्डबोर्ड फैंस को लेकर बड़ा विवाद हो गया। इसमें लीड्स यूनाइटेड के एक मैच में ओसामा बिन लादेन के चेहरे वाला एक कार्डबोर्ड सामने आया है। पिछले महीने एनआरएल में एक विवाद हो गया था। एक मैच के दौरान कार्डबोर्ड पर एक सीरियल किलर का चेहरा लगा हुआ था। अब लीड्स यूनाइटेज को इसी तरह की शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। कोरोना वायरस के चलते दर्शकों को मैदान में आने की इजाजत नहीं है। ऐसे में दुनियाभर की लीगस नकली फैंस रख रही हैं। स्टेडियम पूरी तरह इस पूरे विवाद के बाद लीड्स ने माफी मांगी है।