मंच की ऑस्कर जैसी सजावट, स्टूडेंट्स ने किया रैंप वॉक शैक्षणिक वर्ष समाप्त होने के साथ ही

मंच की ऑस्कर जैसी सजावट, स्टूडेंट्स ने किया रैंप वॉक शैक्षणिक वर्ष समाप्त होने के साथ ही

भोपाल। स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज ने शनिवार को यूजी और पीजी स्टूडेंट्स को खूबसूरत माहौल में विदाई दी। समारोह की शुरुआत कॉलेज एंथम के साथ हुई। प्रिंसिपल, बीएसएसएस डॉ. फादर जॉन पी जे, वाइस प्रिंसिपल, सिस्टर सोनिया कुरियन, विशेष अतिथि शान सुहास कुमार, निर्णायक गण में रवि खरे, शिल्पा मलेवियर, शालिनी फौजदार और प्रो. आशीष दिलराज उपस्थित रहे। फेयरवेल में ‘बॉन वॉयेज’ कार्यक्रम का आयोजन ‘द ऑस्कर’ थीम के साथ किया गया। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स को शैक्षणिक अवॉर्ड ऑफ मेरिट से सम्मानित किया गया। छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार विशेष सम्मान जिसमें प्रो. डॉ. जेके चावला पुरस्कार, डॉ. सीनियर फॉस्टिना को परेरा मेमोरियल अवॉर्ड, आर्च बिशप डॉ. यूजीन मेमोरियल अवार्ड, प्रो. जेएस सहगल स्मृति पुरस्कार, फादर सिरिएक जेम्स मेमोरियल अवॉर्ड, बीएसएसएस स्टूडेंट ऑफ द ईयर अवॉर्ड सुजीत गोविंदानी को दिया गया।

पंजाबी थीम पर किया डांस

कार्यक्रम के दौरान पूजा गंगवानी को मिस वेलेडिक्टोरियन 2021-22 के खिताब से नवाजा गया। रैंप वॉक करते हुए छात्रों ने बहुत सुंदर माहौल बना दिया । कॉलेज की तीन वर्षों की यादों को नाटक के द्वारा जब प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस सीरीज में μयूजन, पंजाबी थीम पर आधारित नृत्य की धुनों से पूरा सभागार गूंज उठा। बीएसएसएस के म्यूजिकल बैंड के रिदम के कलाकारों द्वारा गीत ‘हम रहे या ना रहे हम..’ की खूबसूरत प्रस्तुति की गई।