एमवाय हॉस्पिटल में आउटसोर्स टेक्नीशियन विभाग हड़ताल पर, गार्ड संभाल रहे हैं लिफ्ट

इंदौर। एमवाय अस्पताल में आउटसोर्स टेक्नीशियन स्टाफ को दो माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके चलते कर्मचारी पिछले तीन दिन से हड़ताल पर है, लेकिन अधिकारियों से बेरुखी से नाराज शुक्रवार को ऑक्सीजन प्लांट पर कार्यरत कर्मचारियों ने सुपरवाइजर को चाबी सौंपा दी। हालांकि, अस्पताल प्रबंधन ने हड़ताल की सूचना मिलने पर वैकल्पिक इंतजाम कर लिए थे। बावजूद इसके अव्यवस्था के चलते कई मरीजों व उनके स्वजन परेशान होते रहे। उन्हें अस्पताल की ऊपरी मंजिल तक पैदल चलकर जाना पड़ा, क्योंकि लिफ्टमैन की हड़ताल के चलते सिक्युरिटी गार्ड को तैनात किया गया, बावजूद कई मरीजों को पैदल जाना पड़ा।
गौरतलब है कि एमजीएम मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में सफाई, सुरक्षा और तकनीकी कामों की जिम्मेदारी निजी एजेंसी यूडीएस के हाथ में है। कंपनी के कर्मचारी ही इन अस्पतालों में पंप और लिफ्ट संचालन करते हैं। गुरुवार सुबह कंपनी के उन कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया, जिनके पास लिफ्ट, पंप और ऑक्सीजन प्लांट आदि की जिम्मेदारी है।
किसने क्या कहा
1. आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि पिछले एक साल से वेतन को लेकर दिक्कत है। दीपावली के समय भी वेतन बाद में मिला था, जिसके चलते उधार लेकर दीपावली मनाई गई। हर दो माह बाद वेतन को लेकर समस्या आ रही है। अभी भी दो माह का वेतन और दीपावली का बोनस बाकी है। वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। लगभग 72 कर्मचारी टेक्नीशियन विभाग में कार्यरत हैं।
2. एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. संजय दीक्षित का कहना है कि यह समस्या सभी आउटसोर्स के कर्मचारियों की नहीं है। कुछ विभाग के कर्मचारियों को इस तरह की दिक्कत आ रही है। हमने बिल ट्रेजरी विभाग भी भेज दिए हैं। ऑक्सीजन प्लांट में कर्मचारी हड़ताल के चलते वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। मरीजों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है।
3. यूडीएस सुपरवाइजर जीतू शेखर से इस संबंध में फोन पर संपर्क किया, पर उन्होंने फोन नहीं उठाया।