नौसेना में शामिल हुई पी8आई की स्क्वाड्रन

नौसेना में शामिल हुई पी8आई की स्क्वाड्रन

 चार पी-8 आई विमानों वाली अपनी दूसरी एयर स्क्वाड्रन को नौसेना ने मंगलवार को पश्चिमी मोर्चे पर तैनात कर दिया।

क्या है खास

???? विमानों को हवा से जहाज पर मार करने वाली मिसाइल, टोरपीडोस से लैस किया जा सकता है।

???? इससे नौसेना की लंबी दूरी की टोही क्षमता बढ़ जाएगी।

???? विमान राहत और मानवीय अभियानों में मददगार होगा।

तेजस भी अपग्रेड

???? तेजस लड़ाकू विमानों को अमेरिकन जॉइंट डायरेक्ट अटैक म्यूनिशन किट से लैस किया है। इससे विमान को दुश्मन के ठिकानों पर सटीकता से निशाना लगाने में मदद मिलेगी।