पीआईएमएस देगा नूतन की छात्राओं को प्रशिक्षण

पीआईएमएस देगा नूतन की छात्राओं को प्रशिक्षण

पीपुल्स इंस्टीट्यूट मीडिया स्टडीज(पीआईएमएस) द्वारा सरोजिनी नायडू महाविद्यालय (नूतन) की छात्राओं को मीडिया का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण तीन सप्ताह का होगा जो कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप उच्च शिक्षा को मजबूती प्रदान करने के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा प्रायोजित वैल्यू ऐडेड कोर्स है। प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को सरोजिनी नायडू महाविद्यालय में डॉ. असमां रिजवान की उपस्थिति में हुआ। डॉ. असमा रिजवान द्वारा मीडिया विषय की संक्षिप्त जानकारी एवं डिजिटल प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की थ्योरी एवं व्यवहारिक ज्ञान के बारे में छात्राओं को संक्षिप्त जानकारी दी। पीपुल्स इंस्टीट्यूट मीडिया स्टडीज में छात्राओं का स्वागत करते हुए सहायक प्राध्यापक मनीष मैथिल द्वारा डिजिटल मीडिया में उपयोग होने वाली मल्टीमीडिया के टूल्स, मल्टीमीडिया एप्लीकेशन का ज्ञान तथा न्यूज पेपर डिजाइनिंग, पेज लेआउट से संबंधित जानकारी छात्राओं को दी। इसी सप्ताह में न्यूज पेपर डिजाइनिंग सॉμटवेयर एवं मल्टीमीडिया में उपयोग होने वाले सॉμटवेयर का संक्षिप्त व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे सप्ताह में सहायक प्राध्यापक रचना बेदी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विषयों की जानकारी, डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन एवं मोबाइल का उपयोग करते हुए शॉर्ट फिल्म के साथ वीडियो प्रोडक्शन की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान दूरदर्शन के सीनियर कॉपी एडिटर अंकुर जैन द्वारा एंकरिंग की विशेषताएं एवं एंकर बनने के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी।

न्यूजरूम की वर्किंग व मीडिया लॉ पर जानकारी अंतिम सप्ताह में

सहायक प्राध्यापक रचना सक्सेना द्वारा संचार के माध्यम से संबंधित न्यूज पेपर डिजाइन, कॉलम राइटिंग, न्यूज स्टाइलशीट का व्यवहारिक ज्ञान दिया जाएगा। पीपुल्स समाचार के स्टेट एडिटर मनीष दीक्षित के द्वारा संपादकीय विभाग की संरचना एवं कार्य को प्रत्यक्ष रूप से बताया जाएगा। पीपुल्स समाचार के भोपाल एडिशन के संपादक राजीव अग्निहोत्री द्वारा मीडिया विधि एवं नीति शास्त्र के बारे में जानकारी दी जाएगी।