बैंक प्रमुखों के साथ पीएम मोदी ने की अहम बैठक

बैंक प्रमुखों के साथ पीएम मोदी ने की अहम बैठक

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम बैंकों और गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के प्रमुखों के साथ अहम बैठक की। इसमें भविष्य के विजन और रोडमैप पर चर्चा हुई। देश के विकास में फाइनेंशियल और बैंकिंग सिस्टम की अहम भूमिका पर चर्चा हुई। पीएमओ के मुताबिक बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि छोटे उद्मियों, एसएचजी और किसानों को अपनी क्रेडिट जरूरतों को पूरा करने और ग्रोथ के लिए इंस्टीट्यूशनल क्रेडिट का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। बैठक में बैंकों को सेंट्रलाइज्ड डेटा प्लेटफॉर्म्स, डिजिटल डॉक्टूमेंटेशन आदि अपनाने पर जोर देने की बात कही गई। इससे उन्हें अपनी क्रेडिट पहुंच बढ़ाने, ग्राहकों के लिए चीजें आसान बनाने, लागत कम करने और धोखाधड़ी से बचने में मदद मिलेगी। भारत ने मजबूत और किफायदी इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया है जो हर भारतीय को आसानी के साथ किसी भी साइज का डिजिटल ट्रांजेक्शन करने में मददगार है।