पीएम मोदी ने कहा- सनातन पर हो रहे हमलों का तथ्यों के साथ जवाब दें

जी20 सम्मेलन से पहले मंत्रिमंडल से चर्चा में दिए निर्देश

पीएम मोदी ने कहा- सनातन पर हो रहे हमलों का तथ्यों के साथ जवाब दें

नई दिल्ली। सनातन पर चल रही बहस के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को सनातन धर्म पर होने वाले हमलों को तथ्यों के साथ काउंटर करने के लिए कहा है। एक न्यूज चैनल के अनुसार मोदी ने जी20 की बैठक के पहले मंत्रिमंडल से चर्चा में मंत्रियों को यह निर्देश दिया। मोदी का निर्देश हाल ही में सनातन धर्म पर तमिलनाडु के उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी के बाद आया है। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना बीमारी से की थी और कहा था कि उसे खत्म कर दिया जाना चाहिए। हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि वे सनातन की जाति व्यवस्था के खिलाफ बोल रहे थे। उदयनिधि ने कहा कि सनातन धर्म ने लोगों को जातियों में तोड़ा है। संसद उद्घाटन का उदाहरण दिया: विवाद में बुधवार को एक कड़ी और जुड़ गई। उदयनिधि ने कहा कि सनातन में भेदभाव का सबसे अच्छा उदाहरण राष्ट्रपति मुर्मू को नए संसद भवन के उद्घाटन में नहीं बुलाया जाना है। उन्होंने महाभारत का उदाहरण देते हुए द्रोणाचार्य और एकलव्य का भी उल्लेख किया। उदयनिधि ने कहा कि हमारे द्रविड़ आंदोलन के शिक्षकों ने बिना अंगूठा मांगे चारित्रिक गुण दिए।

मैंने तमिलनाडु के राज्यपाल को सीएम स्टालिन के बेटे पर कानूनी कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। वो भाई-भतीजावाद के कारण मंत्री बन गए हैं। अब अगर एक बार भी उसने सनातन धर्म की निंदा की तो मैं तमिलनाडु सरकार को हटवाने के लिए काम करूंगा। - सुब्रमण्यन स्वामी, भाजपा नेता

कर्नाटक के मंत्री ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल उठाए

तुमकुर। कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने हिंदू धर्म की उत्पत्ति पर सवाल उठा कर एक और विवाद खड़ा कर दिया है। परमेश्वर ने कहा, दुनिया के इतिहास में कई धर्म उभरे हैं। जैन धर्म और बौद्ध धर्म की उत्पत्ति यहीं हुई। हिंदू धर्म की उत्पत्ति कब हुई और इसे किसने बनाया। यह अभी भी एक सवाल है। बौद्ध धर्म की उत्पत्ति हमारे देश में हुई। जैन धर्म की उत्पत्ति हमारे देश में हुई। इस्लाम और ईसाई धर्म विदेश से हमारे देश में आए। उदयनिधि की विवादास्पद टिप्पणी के बाद, डॉ. परमेश्वर ने कोराटागेरे के मारुति कल्याण मंडपम में शिक्षक दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम में यह बयान दिया।

उदयनिधि और प्रियंक खड़गे के खिलाफ केस

रामपुर। सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में उदयनिधि और उनका समर्थन करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे के खिलाफ रामपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि अधिवक्ता हर्ष गुप्ता और राम सिंह लोधी ने रामपुर की सिविल लाइंस कोतवाली में मंगलवार शाम यह मुकदमा दर्ज कराया। उदयनिधि और प्रियंक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज में द्वेष फैलाने का आरोप लगाया गया है। मुकदमा दर्ज करवाने वाले अधिवक्ता हर्ष गुप्ता ने बताया कि चार सितंबर को अखबारों में उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हुए उसे खत्म किए जाने की जरूरत बताए जाने संबंधी एक समाचार प्रकाशित हुआ था। प्रियंक खड़गे ने उदयनिधि के इस बयान का समर्थन किया था, जिससे संबंधित खबर भी छपी थी। दोनों के बयान से हमारी भावनाएं आहत हुई हैं, जिसके कारण मुकदमा दर्ज कराया है।