आज से मप्र में नई स्टार्टअप पॉलिसी पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे शुभारंभ

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम मप्र स्टार्टअप नीति का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। वे स्टार्टअप से जुडे उद्यमियों को भी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पीएम स्टार्टअप पोर्टल की लॉन्चिग भी करेंगे। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्टार्टअप कॉन्क्लेव-2022 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनिंदा स्टार्टअप्स की सफलता की कहानियों का संग्रह भी जारी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी शाम 7 बजे कॉन्क्लेव में वर्चुअली शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के स्वागत भाषण के बाद पीएम के समक्ष स्टार्टअप पर केंद्रित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। पीएम रिमोट के जरिये मप्र स्टार्टअप पॉलिसी से लाभांवित होने वाले युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करेंगे। समारोह में स्टार्टअप पॉलिसी के वर्चुअल शुभारंभ के बाद मप्र के 3 स्टार्टअप्स शॉप किराना-उमंग श्रीधर डिजाइन प्राइवेट और ग्रामोफोन ग्रुप के संचालकों से संवाद कर कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे। इससे पहले मप्र स्टार्टअप नीति का प्रेजेंटेशन एमएसएमई सचिव पी नरहरि देंगे। कॉन्क्लेव को निशांत खरे और इंदौर के सांसद शंकर लालवानी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री स्टार्टअप की सक्सेस स्टोरी पर केंद्रित संग्रह का विमोचन करेंगे।
स्टार्टअप एक्सपो
कार्यक्रम स्थल पर स्टार्टअप एक्सपो में नवाचारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें स्टार्टअप स्पेस के लिए समाधान प्रस्तुत किए जाएंगे। सत्र में स्टार्टअप इंडिया जीओआई की प्रमुख आस्था ग्रोवर, मॉडरेटर एवं प्रवक्ता के रूप में डीपीआईआईटी केंद्र सरकार के सचिव अनुराग जैन, एमआईसी, एमओई, जीओआई के इनोवेशन डायरेक्टर डॉ. मोहित गंभीर, पूर्व अध्यक्ष फिक्की एफएलओ उज्जवला सिंघानिया, युअर स्टोरी मीडिया की सीईओ विभु मिश्रा एवं लपकार्ट के चीफ आर्किटेक्ट उत्कर्ष बी मार्गदर्शन देंगे।