लद्दाख में सेना को हौसले का हाई डोज दे गए पीएम

लद्दाख में सेना को हौसले का हाई डोज दे गए पीएम

जम्मू। चीन से गलवान में झड़प के तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को अचानक लेह के नीमू स्थित आर्मी लोकेशन पर पहुंचकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने सेना, वायुसेना और आइटीबीपी के अधिकारियों व जवानों से मुलाकात करने के अलावा वरिष्ठ सैन्य कमांडरों के साथ बैठक कर हालात का भी जायजा लिया। पीएम ने गलवान वैली से 249 किमी की दूरी से चीन को चैलेंज किया। इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन रावत को शुक्रवार को लेह पहुंचना था, लेकिन पीएम ने अचानक कार्यक्रम बनाया और लेह पहुंच गए। मोदी ने जवानों के बीच 26 मिनट तक बात की। भारत माता की जय के नारे लगाए और रामधारी सिंह दिनकर की कविता की दो पंक्तियां पढ़ीं- ‘उनके सिंहनाद से सहमी धरती रही अभी तक डोल, कलम आज उनकी जय बोल।’ चीन की नीतियों को मोदी ने चुनौती देने के लिए लद्दाख की इस फॉरवर्ड लोकेशन को चुना और कहा- विस्तारवाद ने ही मानव जाति का विनाश किया, इतिहास बताता है कि ऐसी ताकतें मिट गर्इं। मोदी ने कहा कि आपका ये हौसला, आपका शौर्य और समर्पण अतुलनीय है।

बॉर्डर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर खर्च तीन गुना बढ़ाया

मोदी ने कहा कि बॉर्डर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर सरकार ने खर्च करीब 3 गुना कर दिया गया है। इससे बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट और सीमा पर सड़कें-पुल बनाने का काम भी बहुत तेजी से हुआ है। अब आप तक सामान भी कम समय में पहुंचता है। हम सेनाओं और सैनिकों को मजबूत कर रहे हैं। सेनाओं में समन्वय के लिए चीफ ऑफ डिफेंस का गठन किया है।

हालात को जटिल नहीं बनाना चाहिए

मोदी के लद्दाख दौरे पर चीन ने कहा कि किसी भी पक्ष को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जिससे सीमा पर हालात जटिल हों। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा-‘चीन और भारत सैन्य तथा राजनयिक माध्यमों से एक दूसरे के साथ संपर्क में हैं। किसी भी पक्ष को ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए जो सीमा पर हालात को जटिल बना दे।