पीएम का मप्र दौरा आज, झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर पीएम झाबुआ में बड़ी रैली को संबोधित कर लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासी वोटर्स को साधने के लिए प्रधानमंत्री का झाबुआ दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पीएम यहां रैली के साथसाथ 7500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। साथ ही लगभग 2 लाख महिला लाभार्थियों को आहार अनुदान की मासिक किस्त का वितरण भी करेंगे। इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में वोटरों को साधने के लिए कई आदिवासी समाज के प्रमुख व्यक्तियों और संतों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को प्रदेश का सबसे बड़ा आदिवासी सम्मेलन बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री की रैली से पहले कार्यक्रम स्थल को आदिवासी समाज के जननायकों की तस्वीरों से सजाया गया है, जिनमें भगवान बिरसा मुंडा से लेकर टंट्या मामा भील जैसे नाम शामिल हैं।