संयुक्त राष्ट्र में पकिस्तान बेनकाब, सुरक्षा परिषद में भाषण देने के बारे में बोला झूठ

संयुक्त राष्ट्र में पकिस्तान बेनकाब, सुरक्षा परिषद में भाषण देने के बारे में बोला झूठ

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में अलग-थलग पड़े पाकिस्तान ने अपने स्थायी मिशन की वेबसाइट पर एक झूठा बयान डाला है कि उसने सुरक्षा परिषद में भाषण दिया, जबकि उसके राजदूत ने आतंकवाद पर कोई भाषण नहीं दिया। पाकिस्तान सोमवार को आॅनलाइन आयोजित वर्चुअल बैठक के लिए वक्ताओं की सूची में भी नहीं था, और न ही बैठक के वीडियो में उसके स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम हैं।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के खिलाफ अपने अभियान के लिए समर्थन हासिल करने में नाकाम पाकिस्तान सुरक्षा परिषद के लिए एक गलत रिकॉर्ड बनाने का सहारा लेता मालूम पड़ा है। संयुक्त राष्ट्र में फर्जी चीजें पेश करना, गलत दावे करना, पाकिस्तान की एक पुरानी रणनीति है। 2017 के महासभा सत्र में, उस समय पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने गाजा की एक घायल फिलिस्तीनी लड़की की एक तस्वीर दिखाकर दावा किया था कि वह एक कश्मीरी लड़की है।

बड़े झूठ हुए उजागर : भारत के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि हम यह समझने में विफल हैं कि पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि ने अपना बयान कहां दिया क्योंकि सुरक्षा परिषद का सत्र आज गैर-सदस्यों के लिए खुला नहीं था। फर्जी भाषण में भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों का उल्लेख करते हुए बयान में कहा गया कि पाकिस्तान के बड़े झूठ उजागर हुए हैं। अकरम का फर्जी भाषण जो ट्विटर के माध्यम से भी सकुर्लेट हुआ, में कहा गया कि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और जमात-उल-अहरार को एक भारतीय आतंकी सिंडिकेट का समर्थन हासिल है और नई दिल्ली भाड़े के आतंकवादियों का इस्तेमाल कर रहा है।