भारत को घेरने के लिए पीओके में रेल लाइन बिछाएगा पाक, खर्च 6.8 बिलियन डॉलर

भारत को घेरने के लिए पीओके में रेल लाइन बिछाएगा पाक, खर्च 6.8 बिलियन डॉलर

इस्लामाबाद। कंगाली से जूझ रही इमरान खान सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में एक रेल लाइन को बनाने के लिए 6.8 बिलियन डॉलर के बजट को मंजूरी दी है। यह रेल लाइन चीन के महत्वाकांक्षी चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा बताया जा रहा है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि यह रेल लाइन पीओके में कहां से कहां तक बनाई जाएगी।

पाक ने कुछ दिन पहले ही जारी किया था विवादित नक्शा

कुछ दिन पहले पाक पीएम इमरान खान ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के विरोध में अपने देश का नया नक्शा जारी किया था, जिसे भारत ने खारिज कर दिया था।

चीन ने पाकिस्तान में बनी एक सड़क को खोला

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही चीन ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद से शिंजियांग प्रांत के काशगर तक बनने वाली सड़क के एक हिस्से को आम लोगों के लिए खोल दिया है। पाक में बने 118 किमी के सड़क के इस हिस्से के एक छोर पर थाकोट तो दूसरे छोर पर हवेलियन बसा हुआ है। इस रेल लाइन से चीन व पाक भारत पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।