तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव, मतदान 25 जून, 1 और 8 जुलाई को

भोपाल। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया। तीन चरणों में होने वाले चुनाव में मतदान 25 जून, एक और 8 जुलाई को कराए जाएंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नरसिंहपुर और हरदा जिलों में पहले चरण में 25 जून को मतदान होगा। चुनावों की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आचार संहिता भी प्रभावशील हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने कहा कि बारिश के कारण पहले पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा और इसके बाद मतगणना होगी। चुनाव मतपत्रों के जरिए होंगे। अधिसूचना 30 मई को जारी होते ही नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र भरने की अंतिम तिथि 6 जून होगी और 10 जून को नाम वापस लिए जा सकेंगे। जिन जिलों में नगरीय निकाय अधिक हैं या जहां जनपद पंचायत सदस्य का निर्वाचन क्षेत्र दो विकासखंड में आता है, उनके चुनाव एक ही चरण में होंगे।
आचार संहिता परिणाम घोषित होने तक लागू
???? पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे, लेकिन आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों पर भी समान रूप से लागू होंगे।
???? आचार संहिता के प्रावधान सभी अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होंगे।
???? चुनाव के दौरान अभ्यर्थी को प्रचार के लिए सभा, रैली, जुलूस के पहले सक्षम अधिकारी की मंजूरी लेनी होगी।
???? मतदान समाप्ति के समय से 48 घंटे पहले सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली आदि पर प्रतिबंध रहेगा।
???? आचार संहिता परिणाम घोषित होने तक लागू रहेगी।
निर्विरोध चुनी गई पंचायतों को मिलेगा इनाम : सीएम
भोपाल। प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा पंचायतों के निर्विरोध निर्वाचित होने और महिलाओं को प्रतिनिधित्व देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत पुरस्कारों की घोषणा की है। इनाम देने के पीछे पंचायतों में समरसता का माहौल भी बनाना है। वहीं महिलाओं को आगे लाने के लिए निर्विरोध निर्वाचित होने की शर्त रखी गई है। जिस पंचायत में महिलाएं निर्विरोध चुनी जाएंगी, उस पंचायत को 12 लाख रुपए तक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। वहीं लगातार दो बार निर्विरोध सरपंच बनने पर पंचायत को पांच लाख रुपए मिलेंगे। इनाम की अधिकतम राशि 50 लाख रखी गई है। आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर पंचायत को पहला पुरस्कार 50 लाख रुपए का मिलेगा।
सभी 52 जिलों में इतने प्रतिनिधियों के होंगे चुनाव
जिला पंचायत सदस्य 875
जनपद पंचायत सदस्य 6,771
ग्राम पंचायत सरपंच 22,921
ग्राम पंचायत पंच 3,63,726
मतदाताओं की स्थिति
कुल मतदाता
3,93,77,542
पुरुष मतदाता
2,03,14,793
महिला मतदाता
1,90,62,749
थर्ड जेंडर
960
जानें किस चरण में कितनी जगह चुनाव
चरण जनपद ग्राम पंचायत मतदान केंद्र मतदाता संख्या
पहला 115 8,702 27,049 1.49 करोड़
दूसरा 106 7,661 23,988 1.31 करोड़
तीसरा 92 6,649 20,606 1.13 करोड़