पापा मारते हैं ताने, कहते हैं तुम्हें कुछ समझ नहीं आता

पापा मारते हैं ताने, कहते हैं तुम्हें कुछ समझ नहीं आता

भोपाल। पहली से पांचवी तक की आॅनलाइन क्लासेस पर रोक लग चुकी है, लेकिन मिडिल से हायर क्लासेस की आॅनलाइन पढ़ाई जारी है। इस बीच अब बच्चों से जुड़ी हेल्पलाइन पर आॅनलाइन क्लासेस से उपजा दर्द भी दर्ज होने लगा है। क्लासेस के मानसिक बोझ से जूझ रहे बच्चे अभिभावकों के बर्ताव से भी परेशान हैं। इसमें टीनएज शामिल हैं। इनकी शिकायत है कि आॅनलाइन क्लासेस के दौरान पैरेंटस उन्हें और उनके दोस्तों को जज करते हैं, जो उन्हें अच्छा नहीं लगता। अब समझ आया क्यों आते हैं कम नंबर- पिता दसवीं के स्टूडेंट ने किशोर क्लिनिक की काउंसलर को बताया कि उसके पापा उसे ताने मारते हैं। वह क्लासेस के दौरान चुप ही रहता है। इस पर पापा ने उसे जज करते हुए कहा कि चुप रहने का मतलब है, तुम्हें कुछ समझ नहीं आता। बच्चे ने बताया कि पापा ने उसे कहा कि अब पता चला तुम क्लास में टॉप क्यों नहीं करते? पापा ने उसे एक्टिव बने रहने ाके साथ दसवीं को लेकर वार्निंग दी है। बच्चे के बताया कि पापा की दुकान है। वे बारह बजे तक घर से जाते हैं, इस दौरान पूरे समय पिता क्लास पर नजर रखते हैं। मां क्लासमेट को देखकर कहती है, उनकी तरह बनो 9वीं की छात्रा की है। टीनएज गर्ल ने भी काउंसलर से कहा कि मां उसके लुक को उसकी दूसरी क्लासमेंट के लुक से कंपेयर करती है। बच्ची ने बताया कि आॅनलाइन क्लासेस के दौरान मां अब क्लासमेट को वॉच कर रही हैं और उसे उनकी तरह बनने का सजेशन दे रही है। मां कहती है कि तुम बहुत स्लो हो, स्मार्ट बनो। बच्ची ने काउंसलर को बताया कि मां उसे यह हिदायत देने लगी है कि वह किससे दोस्ती रखे और किससे न रखे।