ट्रेनों के ठहराव होने के बाद भी नहीं मिल रहे यात्री

trains stop

ट्रेनों के ठहराव होने के बाद भी नहीं मिल रहे यात्री

ग्वालियर। लॉकडाउन के कारण घर से दूर फंसे लोगों की वापसी और काम के सिलसिले में बाहर जाने वालों के लिए रेलवे ने 200 ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इनमें से 7 ट्रेनों का ठहराव ग्वालियर में भी किया गया है। लेकिन अब लोग ट्रेन की यात्रा में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे। खासकर नई दिल्ली से ग्वालियर आ रही ट्रेनों में यात्रियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। जिसकी वजह है क्वारंटाइन का नियम। हाल यह है कि टिकट निरस्त कराने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि यहां से रवाना हो रही ट्रेनों में आने वाले यात्रियों की अपेक्षा जाने वालों की संख्या ज्यादा है। नई दिल्ली से भोपाल, जबलपुर, गोवा सहित अन्य राज्यों के लिए एक जून से सात एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। मंशा यह थी कि घर से बाहर फंसे लोग आसानी से लौट सकें और काम के सिलसिले में बाहर जाने वालों को भी राहत मिले। लेकिन, ट्रेनों के संचालन के साथ प्रशासन ने क्वारंटाइन की ऐसी शर्त रख दी कि ग्वालियर आने वाले यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है। हालत यह ह कि गोवा और सचखंड एक्सप्रेस में यात्रियों की संख्या में 30 फीसद तक की कमी आ गई है।